Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhath Puja Arghya Time: आज छठ पूजा अर्घ्य कब है? नोट करें प्रात: अर्घ्य का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

    By Hirshikesh Tiwari Edited By: Alok Shahi
    Updated: Mon, 27 Oct 2025 05:36 AM (IST)

    Chhath Puja Arghya Time 2025: 28 अक्टूबर, मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को उषा अर्घ्य अर्पित कर व्रती पारण करेंगी। इसके साथ ही छठ पूजा 2025 का चार दिव ...और पढ़ें

    Hero Image

    Chhath Puja Arghya Time 2025: 28 अक्टूबर, मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को उषा अर्घ्य अर्पित कर व्रती पारण करेंगी।

    संवाद सहयोगी, भागलपुर। Chhath Puja Arghya Time 2025 मनौती वाले व्रती घर से घाट तक दंडवत करते हुए पहुंच रहे हैं। हर तरफ एक ही दृश्य सूप, ठेकुआ, दीया और गीतों के बीच श्रद्धा का समंदर बह रहा है। छठ अब बस एक दिन और है। जब 28 अक्टूबर, मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को उषा अर्घ्य अर्पित कर व्रती पारण करेंगी। इससे पहले सोमवार शाम को हर तरफ अस्ताचलगामी सूर्य के सामने हाथों में झिलमिलाती आस्था दिखी और पूरे भागलपुर में गंगा किनारे एक स्वर गूंजा जय छठी मइया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक आस्था के महापर्व छठ का रंग शनिवार को नहाय खाय के साथ चढ़ गया। रविवार को खरना पर पूरी तरह माहौल छठमय बन गया। शहर के घाटों से लेकर गलियों तक छठी मइया के गीतों की गूंज और खरना के प्रसाद की खुशबू माहौल को भक्ति से भरती रही। सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया, जबकि मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर यह चार दिवसीय नियम-निष्ठा का महापर्व छठ पूजा 2025 संपन्न होगा। 

    छठ पूजा 2025 अर्घ्य समय : छठ अर्घ्य कब है? Chhath Arghya 2025 Date, Chhath Puja Arghya 2025 Date

    • साोमवार, 27 अक्टूबर : सूर्य को संध्याकालीन अर्घ्य (शाम 5:10 बजे से शाम 5:58 बजे तक)
    • मंगलवार, 28 अक्टूबर : सूर्य को प्रातःकालीन अर्घ्य (प्रात: 5:33 बजे से सुबह 6:30 बजे तक)

    व्रतियों के घरों में छठ गीतों की मधुर गूंज

    बूढ़ानाथ की परवैतीन संजू देवी बताती हैं कि खरना की रसिया, खीर और पूरी बनाते समय पूरे घर में शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है। अर्गासन के समय कमरे का दरवाज़ा बंद कर दिया जाता है ताकि कोई आवाज अंदर न पहुंचे अगर पूजा के दौरान कोई आवाज कानों में पड़ जाए तो व्रती भोजन नहीं करतीं। सूजागंज स्थित राम-जानकी मंदिर की परवैतीन शकुंतला पांडेय ने बताया कि उन्होंने मंदिर की छत पर खरना का प्रसाद तैयार किया और देर रात तक लोग अर्गासन का प्रसाद लेने पहुंचते रहे।

    Kharna Chhath Puja 2025

    छठ पूजा 2025 के दूसरे दिन रविवार को खरना पूजन करतीं व्रती महिलाएं।

    बाजारों में उमड़ी आस्था की भीड़

    रविवार को भागलपुर के बाजारों में पूजन सामग्री की जबर्दस्त खरीदारी देखने को मिली। लोहिया पुल, हड़ियापट्टी, सूजागंज और वेरायटी चौक तक लोगों की भीड़ लगी रही। सूप छराने वालों की दुकानें गुलजार रहीं और माली पूरे दिन लोगों की बारी लगाते नजर आए। सूप छारने वाले रोहन ने बताया छोटा हो या बड़ा सूप, मेहनत बराबर लगती है। छोटे सूप का छारने का भाव 15 से 20 रुपये, जबकि सूप की बिक्री 200 रुपये तक रही। नारियल 120 से 140 रुपये जोड़ा, और गुड़ 50 से 55 रुपये किलो बिका। दूध की बिक्री भी रिकार्ड स्तर पर रही 20 से 25 रुपये पाव तक पहुंच गया भाव।

    पीतल-सोने के सूप की भी धूम

    बर्तन विक्रेता गौतम ने बताया कि पीतल सूप और परात की बिक्री 900 रुपये किलो की दर से हुई। वहीं कई श्रद्धालुओं ने चांदी के सूप और सूप में घुंघरू लगाने जैसी परंपरा निभाई। चूड़ी-लहठी की दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ लगी रही।

    घाटों पर सफाई और सजावट जारी

    बरारी सीढ़ी घाट, बूढ़ानाथ घाट, महादेव तालाब, चंपानाला पुल घाट, आदमपुर घाट, खिरनी घाट और दक्षिणी क्षेत्र के अन्य घाटों पर छठव्रतियों की तैयारी चरम पर है। कई घाटों पर भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापना की जा रही है। प्रशासन और छठ पूजा समितियां घाटों की सफाई, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था में जुटी हैं।

    बादलों की ओट में दिखेंगे सूर्यदेव, छठव्रती देंगे श्रद्धा का अर्घ्य

    लोक आस्था का महापर्व छठ अपने चरम पर है। सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत संपन्न होगा। इस बीच आकाश में बादलों की परत छाई रहेगी, पर श्रद्धा की रोशनी उससे कहीं प्रखर रहेगी।मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार सोमवार शाम तक आंशिक बादल रहेंगे जबकि मंगलवार की सुबह सूर्यदेव बादलों की ओट से दर्शन देंगे। बारिश की संभावना नहीं है। हवा की गति 6–8 किमी प्रति घंटा और न्यूनतम तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मौसम विभाग के अनुसार रविवार को 32.6 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 86 प्रतिशत आद्रता के साथ 3.1 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पश्चिमी हवा चल रही है। आसमान में बादल छाया रहेगा। 

    भागलपुर से गूंजे छठ मैया के सुर , सरोज और शौर्य ने भक्ति को दी नई आवाज

    लोक आस्था के महापर्व छठ पर भागलपुर की धरती इस बार केवल श्रद्धा से नहीं, बल्कि सुरों की गूंज से भी झूम रही है। अंग प्रदेश की मिट्टी से निकली दो आवाजें शिक्षिका सरोज कुमारी और मुंबई में कार्यरत युवा शौर्य ने अपने गीतों से छठ की भक्ति को नए आयाम दिए हैं। शहर में इन दिनों सरोज कुमारी के छठ गीतों का एलबम चर्चा में है। उनका गीत दीनानाथ करी न बिहान...घाटों से लेकर गलियों तक गूंज रहा है। सरोज बताती हैं कि गाने का शौक मुझे बचपन से है। पहली बार छठ के गीतों का एलबम बनाया है और लोगों का प्यार देखकर मन भावविभोर है। यह मेरा पेशा नहीं, श्रद्धा है जो आगे भी जारी रहेगा। अंग की यह धरती सदियों से सूर्य उपासना की साक्षी रही है और अब उसी परंपरा को नई पीढ़ी अपनी आवाज से आगे बढ़ा रही है।

    Saroj Kumari Bhagalpur

    Chhath Geet: भागलपुर की सरोज कुमारी के छठ गीतों का एलबम चर्चा में है। 

    इधर, मुंबई में कार्यरत भागलपुर के शौर्य भी अपने छठ गीतों से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। पिछले तीन सालों से वे छठ गीत गा रहे हैं। यूट्यूब पर अपलोड किए उनके गीतों को हजारों लोग सुन रहे हैं। शौर्य कहते हैं कि छठ लोक आस्था का पर्व है। इसे गाने से आत्मिक शांति मिलती है। अपने वीडियो में हमने गंगा तट, मंदिर और भागलपुर की झलक भी शामिल की है ताकि लोग हमारे शहर की विरासत को जान सकें। 

    Chhath Puja 2025 Inspection Bhagalpur

    भागलपुर में रविवार को छठ घाटों का निरीक्षण करते डीएम और एसएसपी। 

    डीएम और एसएसपी ने नाव से किया छठ घाटों का निरीक्षण

    लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर भागलपुर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। रविवार को जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने नगर आयुक्त शुभम कुमार के साथ नाव से सबौर के रजंदीपुर से बूढ़ानाथ घाट तक सभी प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया। डीएम डा. चौधरी ने कहा कि छठ पर्व पवित्रता और लोक आस्था का प्रतीक है, इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सभी घाटों पर साफ-सफाई, स्वच्छ जल, वाच टावर, चेंजिंग रूम और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि खतरनाक घाटों पर बांस-बल्ला लगाकर सुरक्षा घेरा बनाया गया है और नाव, गोताखोर एवं सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

    डीएम ने लोगों से अपील की

    किसी भी गहरे या खतरनाक पानी वाले घाट पर न जाएं, बच्चों को वहां जाने से रोकें। प्रशासन को किसी भी अफवाह या आपात स्थिति की तुरंत सूचना दें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल पंजीकृत नावें और प्रशिक्षित नाविक ही संचालन कर सकेंगे, बिना रजिस्ट्रेशन के नाव चलाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इधर, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख घाटों का निरीक्षण पूरा कर लिया गया है। पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए हर घाट पर पुलिस बल और महिला पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है। साथ ही, लाउडस्पीकर से लगातार सूचना प्रसारित की जाएगी ताकि भीड़ नियंत्रण और समन्वय बना रहे।

    एसएसपी ने श्रद्धालुओं से अपील की

    छठ पूजा को शांति और अनुशासन के साथ मनाएं। बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें और थकान की स्थिति में वाहन न चलाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, एसडीओ विकास कुमार, सीओ सौरभ कुमार, सबौर थानेदार सुबेदार पासवान एसडीआरएफ टीम सहित कई अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। भागलपुर प्रशासन ने कहा है कि श्रद्धालुओं की आस्था के अनुरूप घाटों की व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित, स्वच्छ और सुलभ रखी जाएगी ताकि महापर्व छठ का आयोजन शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।