Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गा पूजा में भागलपुर के यातायात व्‍यवस्‍था में परिवर्तन, इन सड़कों से करें यात्रा, शहर का Route Chart तैयार

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Oct 2021 10:53 AM (IST)

    भागलपुर में दुर्गा पूजा के दौरान यातायात व्‍यवस्‍था में परिवर्तन कर दिया गया है। यहां सभी रूटों पर नहीं चलेंगी गाडिय़ां। 12 से 16 अक्टूबर तक शहर में नई यातायात व्यवस्था रहेगी लागू। कई जगह बनाए जाएंगे बेरियर मिलेंगी पार्किंग की सुविधाएं।

    Hero Image
    12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक नई यातायात व्यवस्था लागू की गई है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। दुर्गापूजा के अवसर पर सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक शहर में नई यातायात व्यवस्था लागू की गई है। इस दौरान दोपहर 12 से रात 12 बजे तक नई व्यवस्था के तहत गाडिय़ों का परिचालन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रूट पर होगी पैदल यात्रा

    • -पुलिस लाइन मोड़ से कचहरी मोड़ तक
    • -भीखनपुर गुमटी नंबर-दो से कचहरी चौक
    • -राजहंस होटल मोड़ से कचहरी चौक
    • -घंटाघर चौक से खलीफाबाग चौक
    • -डिक्सन मोड़ से घंटाघर तक
    • -स्टेशन चौक से वेरायटी चौक तक
    • -गिरधारी साह हटिया से वेरायटी चौक
    • -कोतवाली चौक से खलीफाबाग चौक
    • -खलीफाबाग चौक से मारवाड़ी पाठशाला से घंटाघर चौक तक
    • -सराय चौक से मंदराजा चौक तक
    • -नगर निगम से कचहरी चौक तक
    • -घंटाघर से डिक्शन मोड़ तक

    दोपहिया व चारपहिया वाहनों का होगा परिचालन

    • -तिलकामांझी चौक से पुलिस लाइन ईशाकचक थाना, भीखनपुर गुमटी नंबर-तीन, भोलानाथ पुल से स्टेशन चौक। स्टेशन चौक से कोतवाली चौक, नयाबाजार, जोगसर थाना से मनाली चौक होते हुए तिलकामांझी चौक
    • -तिलकामांझी चौक से नगर निगम चौक, जोगसर, नयाबाजार, सराय चौक से विश्वविद्यालय की ओर
    • -रेलवे स्टेशन से एमपी द्विवेदी रोड, जब्बारचक, तातारपुर होते हुए नाथनगर की ओर।

    यहां होगी गाडिय़ों की पार्किंग

    • -टीचर ट्रेनिंग कालेज कैंपस, घंटाघर चौक
    • -घंटाघर चौक से बड़ी पोस्ट आफिस के बीच सड़क किनारे
    • -डिक्सन मोड़ कोयला डिपो बस स्टैंड
    • -भागलपुर रेलवे स्टेशन का पार्किंग

    यहां लगेगा बेरियर

    डिक्शन मोड़, घंटाघर चौक, सुधा डेयरी के पास, शहीद भगत सिंह चौक, मुंदीचक रोड, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नयाबाजार चौक, स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक से खरमनचक की ओर जाने वाली सड़क, पुलिस लाइन मोड़ के पास कचहरी चौक की ओर जाने वाली सड़क, पुलिस क्लब मोड़।