Move to Jagran APP

CBSE Board 12th Result : जानें... कैसा रहा भागलपुर के विभिन्‍न विद्यालयों के छात्रों का प्रदर्शन

CBSE Board Results CBSE ने 12वीं का रिजल्ट बोर्ड जारी कर दिया गया है। भागलपुर के विभिन्‍न विद्यालयों के परीक्षा परिणाम कुछ इस तरह है। जानिए...

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 14 Jul 2020 09:17 AM (IST)Updated: Tue, 14 Jul 2020 09:17 AM (IST)
CBSE Board 12th Result : जानें... कैसा रहा भागलपुर के विभिन्‍न विद्यालयों के छात्रों का प्रदर्शन
CBSE Board 12th Result : जानें... कैसा रहा भागलपुर के विभिन्‍न विद्यालयों के छात्रों का प्रदर्शन

भागलपुर, जेएनएन। CBSE Board 12th Result : वर्ष 2020 का सीबीएसई की 12 वीं बोर्ड की परीक्षा भागलपुर में आठ केंद्रों पर हुई थी। 12वीं में जिले में 35 सौ छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है।

prime article banner

आनंद माधव ने बढ़ाया आनंदराम ढांढनियां का मान

शहर के प्रतिष्ठित आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने इस बार भी  शानदार प्रदर्शन कर सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय के छात्र आनंद माधव विज्ञान संकाय में 96 फीसद अंक लाकर स्कूल टॉपर बने। वहीं, यशवंत किशन विज्ञान संकाय में 95.2 फीसद नंबर लाकर सेकेंड टॉपर रहे। विज्ञान संकाय में ही कौशिक कश्यप को 94.4, प्रिंस कुमार झा को 89, आरती को 88.8, सत्यम कुमार को 88.4 आशीष बोस्टन को 86.6 फीसद अंक मिले। कॉमर्स संकाय में स्नेहा झुनझुनवाला ने 95.8 फीसद अंक लाकर टॉपर्स बनी। प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि छात्र छात्राओं का उकृष्ट प्रदर्शन रहा। उप प्रधानाचार्य रविशंकर पांडेय ने छात्रों को शुभकामनाएं दी।

गणपत राय सलारपुरिया का प्रदर्शन बेहतर

गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर के द्वादश कक्षा के छात्रों के सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा ने कहा कि छात्रों का परीक्षा परिणाम अत्यंत ही प्रशंसनीय है। छात्रों ने 95.6 फीसद अंक लाए। स्कूल का परफोरमेंस पिछले साल से बेहतर रहा है। बच्चों ने उमदा प्रदर्शन किया है। प्राचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अजय कुमार, राजीव वर्मा, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा सहित शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

आदित्य राज ने डीएवी का नाम किया रोशन

सीबीएसई बोर्ड 12 वीं का परिणाम आया। इसमें बरारी स्थित डीएवी स्कूल के छात्र आदित्य राज गणित संकाय में 96.2 फीसद नंबर लाकर स्कूल टॉपर बना। वहीं, माहेनाव फातिमा 95.4 नंबर लाकर पीसीबी टॉपर बनी। सक्षम राज 92.8 फीसद नंबर लाकर कॉमर्स में अव्वल रहा। स्कूल के प्राचार्य रमेश चंद्र शर्मा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। प्राचार्य ने कहा कि परीक्षा में 66 छात्रों में आठ छात्रों ने 90 फीसद अंक लाए हैं। स्कूल का रिजल्ट बेहतर रहा। स्कूल के शिक्षक सुरेंद्र महाराज, सुनील कुमार पांडे, पूनम सिंह, रफत जहां खानम, सुदर्शन झा, आशुतोष कुमार, ललन कुमार सिंह ने बच्चों को बधाई दी।

टेक्नो मिशन के बच्चों ने किया धमाल

हर साल की तरह इस साल भी टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। साइंस संकाय के आर्या कुमार ने 95.6 फीसद नंबर लाकर स्कूल में टॉप किया। सोनू प्रिया ने आर्ट्स संकाय में 95 फीसद, कॉमर्स में पायल बाजोरिया ने 88.4 अंक लाकर स्कूल का मान बढ़ाया। निदेशक अंशु सिंह ने बताया कि इस बार स्कूल के 94 फीसद छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। स्कूल का रिजल्ट हर संकाय में बेहतर रहा। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षक इला सिंह, दीनबंधू सिन्हा, रंजीत कुमार, माहेश्वरी प्रसाद सिंह, लीना कुमारी, डॉ. के तिवारी, सुनंदा दीपक, बॉबी ने सभी बच्चों को बधाई दी।

एसकेपी विद्या विहार ने बनाया कीर्तिमान

एसकेपी विद्या विहार के बच्चों ने इस बार इतिहास रचा। इस स्कूल का छात्र विज्ञान संकाय में जिला टॉपर बना ही साथ ही कई बच्चों का परिणाम उम्दा रहा। जय प्रियदर्शी 96.2 फीसद, सौरभ राज 95.6, वाणिज्य संकाय में रिफ्त युसुफ 93, रिया भारद्वाज 91.2 फीसद, पलक रुंगटा 90.4 लाए। स्कूल की प्रबंध निदेशिका शोभा सिंह ने कहा कि इस महामारी के बीच स्कूल के बच्चों का परफोरमेंस बेहतर रहा। कार्यपालक निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि सभी ने कीर्तिमान बनाया है। स्कूल के सचिव मणीकांत विक्रम, प्राचार्य श्रीकांत सिंह और सभी शिक्षक-शिक्षकाओं ने खुशी जताई है।

नवयुग विद्यालय का शत-प्रतिशत रिजल्ट

नवयुग विद्यालय का परिणाम इस बार भी बेहतर रहा। स्कूल के 40 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों के प्रदर्शन पर विद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष व मुख्य ट्रस्टी अजय कुमार हिम्मत सिंह, उपाध्यक्ष शशिभूषण तिवारी, सचिव दिनेश महेशेका व विद्यालय प्रबंधन ने सभी बच्चों को बधाई दी। स्कूल की ओर से उत्तीर्ण हुए बच्चों के परिवार और शिक्षणेतर कर्मियों को बधाई दी।

होली फैमिली के बच्चों ने पाई सफलता

होली फैमिली स्कूल का प्रदर्शन भी शानदार रहा। बच्चों ने स्कूल का नाम रोशन किया है। आठ से ज्यादा छात्रों को 90 फीसद ज्यादा अंक है। स्कूल के मु. फैज 96.4, छवि अग्रवाल 96, आस्था सिंह 95.6, खुशी-कृष्णा 94.8 महिम फातमा 94.4, रौनक 94.2, शिवम आनंद 94, प्रकृति कुमारी को 90.8 नंबर आए। इस परीक्षा में स्कूल के 80 फीसद बच्चे सफल हुए। स्कूल प्राचार्य चंचल गिरि ने बच्चों के सुखद, उज्जवल भविष्य की कामना की।

ओएसिस इंस्टीट्यूट के बच्चों का उमदा प्रदर्शन

ओएसिस इंस्टीट्यूट के बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा। निदेशिका अमृता सिंह ने बताया कि संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं अच्छे अंक से सफल पास हुए हैं। प्रज्जवल 93.6 और आयुष डोकानिया ने 93 फीसद अंक लाकर संस्थान का मान बढ़ाया। निदेशिका ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निदेशिका ने बताया कि संस्थान का हर साल प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अव्वल प्रदशर्न रहा है।

दीक्षा इंटरनेशनल का प्रदर्शन बेहतर

दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं का जबरदस्त प्रदर्शन रहा। स्कूल के बच्चों ने प्रतिभा दिखाकर स्कूल का मान बढ़ाया है। इस बार बच्चों ने विद्यालय के सभी पिछले रिकार्ड तोड़ दिए। 295 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें 23 स्टूडेंट्स ने 90 फीसद अंक लाए। जबकि 120 स्टूडेंट्स ने 75 से 89 फीसद अंक लाकर नाम रोशन किया। निदेशक संजय कुमार मेहनत और मार्गदर्शन के कारण बच्चों का रिजल्ट बेहतर रहा। निदेशक सहित विद्यालय परिवार ने सफल छात्रों को बधाई दी।

विद्या आश्रम के बच्चों ने लहराया परचम

सीबीएसई 12 वीं परीक्षा में विद्या आश्रम के बच्चों ने परचम लहराया। संस्थान प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम में पहले से ही बेहतर रहा है। यहां के मेधावी छात्रों ने न सिर्फ संस्थान का नाम रोशन किया बल्कि जिले का मान भी बढ़ाया है। निदेशक डीके राय ने बताया कि संस्थान के बच्चों ने लगातार बेहतर परफोरमेंस दिया है। संस्थान की आकृति पांडे 96.4, अभिषेक 96.2, रितिक 96, जासमीन 95.8, रमण 95.2, अभिषेक 95, विक्रम, 93, तुषार, आदर्श, सुधांशु, अमन युक्ति का नंबर भी 93 से ज्यादा रहा।

वेक्टर एकेडमी ने का परिणाम बेहतर

शहर के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान वेक्टर एकेडमी का परिणाम भी बेहतर रहा। इस बार छात्र-छात्राओं ने 94 फीसद अंक लाकर संस्थान का नाम रोशन किया। निदेशक हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि छात्रों ने संस्थान का मान बढ़ाया है। निदेशक सहित विद्यालय परिवार ने सफल छात्रों को बधाई दी। जाह्ववी बाजोरिया 94 फीसद, सत्यम कुमा 92, सत्यम वत्स, राहुल राज, वैभव साह, समीर चौधरी, तन्मया कुमारी, रतन रंधीर और अदिति ने वेस्ट परफोरमेंस किया।

वीजे इंटरनेशनल के बच्चों का धमाल

सीबीएसई की 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में वीजे इंटरनेशनल के बच्चों का बेहतर रहा। संस्थान के निदेशक वाचस्पति झा ने कहा कि इस महामारी के बीच स्कूल के बच्चों का परफोरमेंस बेहतर रहा। उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि सभी ने कीर्तिमान बनाया है। आदित्य ने 95.4 फीसद नंबर लाकर सभी को खुश कर दिया। अभिनव रंजन ठाकुर ने 92 फीसद से ज्यादा नंबर लाकर संस्थान का मान बढ़ाया है। ईश्वर कश्यप के 95 फीसद, विकास सिंह, आफिया नाज, अनुराग कश्यप सहित अन्य का नंबर 90 से ज्यादा रहा।

कहलगांव के छात्रों किया शानदार प्रदर्शन

कहलगांव स्थित सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध तीनों विद्यालय क्रमश: केंद्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं सेंट जोसफ स्कूल में प्लस टू के नतीजों में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिले के इकलौते केंद्रीय विद्यालय में प्लस टू के मानविकी एवं विज्ञान संकाय की पढ़ाई होती है। मानविकी संकाय में सानिया सोनी 97.4, नयना बोराह 94.4, रेणु पाठक 92.6, दिलीप कुमार 90.4 फीसद अंक प्राप्त कर अव्वल रहे। विज्ञान संकाय में संध्या कुमारी एवं शिवम कुमार 89.2, दीपक राय 87.6, कुमारी शुभम 85, स्वाति प्रिया 84. एवं जुली कुमारी 82.6 फीसद अंक प्राप्त कर अपने संकाय में अव्वल रहीं। प्राचार्य रजनीश कमल ने नतीजे की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की पढ़ाई होती है। विज्ञान संकाय में कुल 25 विद्यार्थी थे। 24 पास हुए हैं। इस संकाय में 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में लक्ष्मी कुमारी 96.4, प्रशांत कुमार 93.8, ऋषभ राज 92.2 एवं अभिजीत राज रहे। वाणिज्य संकाय से कुल 46 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 42 पास हुए। चार को एसेंशियल रिपीट की अनुशंसा हुई है। इस संकाय में 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में अविनाश झा 96.8, ऋषभ पांडे 94.8, सौरभ जायसवाल 93.8, अमन कुमार सिंह 92.4, साक्षी सिंह 92.2, दिव्या कुमारी 91.8 एवं मुस्कान कुमारी 90 फीसद अंक प्राप्त की। प्राचार्य वीके पाठक ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नतीजों पर खुशी जाहिर की है। सेंट जोसफ  स्कूल से कुल 86 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 18 विद्यार्थियों को 90 फीसद से अधिक, 30 विद्यार्थियों को 80 फीसद से अधिक, 27 विद्यार्थियों को 70 फीसद से अधिक एवं 11 विद्यार्थियों को 60 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए। नब्बे फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में नादिरा सफी 95.8,   तनुश्री 95.4, प्रणव कुमार 95.2, आलोक कुमार 95, शिवम कुमार पटेल 94.4, प्रज्ञेश कुमार सिन्हा 94.2, हिमांशु कुमार 94, शिवम कुमार को 93.6, ओम कुमार शुक्ला एवं श्रुति कुमारी 92.8, दीक्षा लाल 91.8, प्रिया रानी सिंह 91, कुमार हर्ष 90.8 एवं शिव नमन अवस्थी 90.2 शामिल हैं। प्राचार्या ऐन्सी जोसफ  ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

नवोदय के छात्रों ने सीबीएससी बोर्ड में लहराया परचम

नारायणपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के बारहवीं कक्षा के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड में धमाल मचाया है। प्राचार्य रौशन लाल ने बताया कि 47 छात्रों में से 26 विज्ञान वर्ग में एवं 21 वाणिज्य वर्ग में से 14 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक लाएं हैं। विद्यालय टॉपर विज्ञान वर्ग के सौरव कुमार ने 95 फीसदी अंक प्राप्त किए।  द्वितीय टॉपर प्रगति कुमारी ने 94.4 अंक प्राप्त की। 94.2 अंक लाकर रिपू कुमारी और संजीव कुमार संयुक्त रुप से तृतीय स्थान पर रहे। टॉप 10 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों में निलेश साईं 93.8, सुमित कुमार 93.2, निशांत कुमार 92.4, सानुर रहमान 92, शिवानी कुमारी 91.4, बिरजू कुमार ने 91.2 फीसद अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है।

गौथल्स पब्लिक स्कूल के दीपांशु और यासिर रहे अव्वल

सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त प्लस टू गौथल्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में परचम लहराया है। दीपांशु कुमार टिबरेवाल साइंस संकाय में 96 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। 95.2 फीसद अंक लाकर आर्यन अशोका  द्वितीय स्थान पर रहे। शिवम एवं प्रियांशु कुमार ने संयुक्त रूप से 94.6 फीसद अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स संकाय में 96.2 अंक प्राप्त कर मु. यासिर अहमद प्रथम स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ आदित्य कुमार सिंह, विद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रतिमा सिंह तथा समस्त शिक्षकों ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.