Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलेट पर सवार होकर भागलपुर में निकले बुलेट राजा, तभी हो गया पेट्रोल खत्‍म, बोले- शांतिपूर्ण पर्व मनाना

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 17 Mar 2022 08:16 PM (IST)

    भागलपुर में बुलेट पर सवार होकर एसएसपी ने नाथनगर इलाकों में फ्लैग मार्च किया। उन्‍होंने होली व शब-ए-बरात पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्‍यवस्‍था की समीक्षा की। आसामाजिक तत्‍वों को चेतावनी दी। साथ ही लोगों को कानून की नसीहत दी।

    Hero Image
    भागलपुर में फ्लैग मार्च के दौरान एसएसपी के बुलेट में पेट्रोल डालते पुलिसकर्मी

    संवाद सूत्र, नाथनगर (भागलपुर)। भागलपुर के एसएसपी बाबू राम ने गुरुवार की दोपहर भागलपुर के सभी थानाध्यक्ष व पुलिस टीम के साथ बाइक रैली से फ्लैग मार्च निकालकर आगामी त्योहार होली व शब-ए-बरात त्योहार शांतिपूर्ण मनाने का अपील किया। एसएसपी खुद बुलेट पर सवार थे, उनके पीछे सैकड़ों की संख्या में बाइक पर पुलिस के जवान थे, वह सभी थाना के थाना अध्यक्ष थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लैग मार्च का काफिला जब चंपानगर स्थित विषहरी स्थान के समीप पहुंचा तो एसएसपी की बुलेट चला रहे पुलिसकर्मी ने कहा कि बाइक में पेट्रोल खत्म हो सकता है। इंस्पेक्टर ने तुरंत पेट्रोल की व्यवस्था कराई।

    फ्लैग मार्च की शुरुआत पुलिस लाइन भागलपुर से आदमपुर होते हुए विश्वविद्यालय थाने होकर नरगा होते हुए चंपानगर पहुंची फिर नाथनगर केबीलाल रोड होकर वापस पुलिस लाइन पहुंची।

    होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 118 प्वाइंट पर रहेगा दंडाधिकारियों का पहरा

    रंगों के त्योहार होली के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी बाबूराम ने संयुक्तादेश जारी कर सभी संवेदनशील प्वाइंट पर नजर रखने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी है। जिला में 118 संवेदनशील प्वाइंट पर दंडाधिकारी और पुलिस जवानों का पहरा रहेगा। वहीं, जिला मुख्यालय के साथ ही सभी अनुमंडल मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। इसके साथ ही जिला के विभिन्न थानों में 640 अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

    होली को ले सजौर पुलिस ने क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च

    संवाद सूत्र, शाहकुंड (भागलपुर)। आम लोगों को भयमुक्त होकर होली का त्योहार मनाने के लिए तथा अपराधियों एवं शराब तस्करों पर नकेल कसने को लेकर गुरुवार की संध्या सजौर पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा ने बताया कि सजौर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र दरियापुर, हाजीपुर, रतनगंज बाजार, गोबराय, नारायणपुर, भूलनी, तेतरिया मोड़, सजौर बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर आम लोगों को भयमुक्त होकर त्योहार मनाने की अपील की गई। साथ ही साथ थानाध्यक्ष ने बताया थी खासकर होली पर्व पर हुड़दंगियों एवं अपराधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। तथा शराब तस्कर पर विशेष निगरानी की जा रही है। जरूरत पड़ी तो कैमरा की सहायता से शराब तस्करों को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सजौर थाना के पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाले जाने से असामाजिक तत्व के लोगों में काफी दहशत देखने को मिला।

    आपसी प्रेम के साथ पर्व मनाने को निकाला फ्लैग मार्च

    संवाद सूत्र, अकबरनगर (भागलपुर)। गुरुवार को अकबरनगर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाल कर आपसी प्रेम और सछ्वाव के साथ होली मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च का नेतृत्व सुल्तानगंज अंचलाधिकारी शंभु शरण राय व अकबरनगर थाना प्रभारी रणजीत कुमार ने किया। इस संबंध में अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से कहा कि होली एवं शब-ए-बरात में हुड़दंग करने वाले की खैर नहीं है। पुलिस ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाके का भ्रमण कर त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इस बात का खास ख्याल रखने की लोगो से अपील की। शांति भंग करने की कोशिश की जाएगी तो वैसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही होली शांति से लोग मनाएं इसके लिए क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। सादे लिबास में पुलिस के पदाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। फ्लैग मार्च अकबरनगर थाना से सिमराहा, आलमगीरपुर व श्रीरामपुर गांव तक दलबल के साथ निकाली गई। इस अवसर पर एसआई, एएसआई, महिला पुलिस बल एवं चौकीदार फ्लैग मार्च में थे।