Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी की बुलेट से मटरगस्ती कर रहा नेता जी का लाडला... भागलपुर से उड़ाये थे 2 बाइक, गोड्डा में पकड़ाए तो खुल गया सारा राज

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:42 AM (IST)

    Bihar Latest News बिहार के भागलपुर से चुराई गई बुलेट और अपाची के साथ बाइक चोर गिरोह के शातिर को पुलिस ने पकड़ा है। झारखंड के गोड्डा में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को हिरासत में लिया गया। गिरोह में एक राजनीतिक दल के नेता के बेटे का भी नाम आया है। हालांकि पुलिस अभी जांच का हवाला देते हुए कुछ कहने से बच रही है।

    Hero Image
    Bihar News: भागलपुर से चुराई गई बुलेट और अपाची के साथ एक शातिर को पुलिस ने पकड़ा है।

    जागरण टीम, भागलपुर। Bihar Latest News झारखंड के गोड्डा के पोडै़याहाट की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के बुलेट सहित एक अपाची बाइक को भी बरामद किया है। दोनों वाहन हाल के दिनों में चुराए गए थे। पुलिस ने चोरी मामले में संलिप्त एक अन्य युवक को भी गिरफतार कर लिया है। यह युवक पोडैयाहाट के घनश्यामपुर का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदीप के पास से पुलिस ने चोरी का अपाची (जेएच 17 ए सी 4889) बरामद किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि चोर गिरोह में स्थानीय राजनीतिक दल के नेता का सुपुत्र भी शामिल है। चोरी की बुलेट का प्रयोग वही कर रहा था। हालांकि पुलिस ने जांच का हवाला देते हुए अभी ज्यादा कुछ बताने से इन्कार किया है।

    पोडैयाहाट थानेदार विनय यादव ने बताया कि चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति के गोड्डा से आने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पोडैयाहाट के सुगाबथान के पास वाहन जांच अभियान चलाया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार संदीप भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा। पुलिस ने जब कागजात आदि की मांग कि तो कागजात नहीं दिखाया।

    संदीप ने पुलिस को बताया कि यह बाइक चोरी की है, यह बिहार के भागलपुर से चोरी की गई है। संदीप की निशानदेही पर पुलिस ने पोडैयाहाट के शांतिनगर से लाल रंग का एक अन्य बुलेट बाइक (जे एच 04 यु 8914 ) भी बरामद किया। पुलिस इस नंबर की भी जांच कर रही है। यह बुलेट भी भागलपुर का ही है जिसे कहीं और से खरीदा गया था। पुलिस का मानना है कि यह यह बाइक सात-आठ माह पहले चोरी की गई थी। जांच जारी है। 

    दुमका, भागलपुर व बांका में भी सक्रिय है गिरोह

    पुलिस के अनुसार बाइक चोर गिरोह गोड्डा के साथ ही दुमका व बिहार के भागलपुर, बांका में सक्रिय है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस को गैंग में कुल चार युवक के शामिल होने के नाम आए हैं जिसमें एक को हिरासत में लिया है तथा तीन को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। बाक चोर गिरोह  का पता लगाने में थानेदार विनय कुमार, एसआई मनोकांत कुमार मंडल, एसआइ अभिनव आनंद,  एसआइ पप्पु कुमार, एसआइ रविंद कुमार राय व थाना के पुलिस कर्मी शामिल थे।