Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 10th result 2021 Date and Time Update : बोर्ड को भेजी कॉपी जांच की रिपोर्ट, जानिए कब निकलेगा रिजल्‍ट

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Apr 2021 09:22 AM (IST)

    Bihar Board 10th result 2021 Date and Time Update बिहार में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्‍ट अप्रैल के प्रथम सप्‍ताह में जारी कर दिया जाएगा। सभी जिलों में ...और पढ़ें

    Hero Image
    BSEB Matric Result 2021 Date: शीघ्र निकलेगा मैट्रिक का रिजल्‍ट।

    भागलपुर, ऑनलाइन डेस्‍क। Bihar Board 10th result 2021 Date and Time Update : बिहार में इंटर परीक्षा का परिणाम जारी हो जाने के बाद अब सबकी निगाहें मैट्रिक की परीक्षा के परिणाम पर लगी है। प्रत्‍येक‍ जिलों में कॉपियों की जांच हो गई है। मूल्‍यांकन रिपोट भी पटना भेज दी गई। जिस दिन इंटर के रिजल्‍ट की घोषणा की जा रही थी, उसी दिन बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित बोर्ड के अधिकारियों ने संकेत दिए थे कि अप्रैल के प्रथम सप्‍ताह में मैट्रिक के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। उन्‍होंने पांच अप्रैल को इसके परिणाम निकलने की उम्‍मीद जताई है। बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम की तैयारी शुरू कर दी है। 17 से 24 फरवरी तक बिहार में मैट्रिक की परीक्षा हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर में वर्ष 2020 में बेहतर नहीं था परिणाम

    वर्ष 2020 में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम भागलपुर में बेहतर नहीं था। टॉप टेन की राज्‍यस्‍तरीय सूची में यहां से एक भी परीक्षार्थी नहीं थे। वहीं, इस बार के इंटर कला संकाय में स्टेट लेवल की सूची में भागलपुर की छात्रा नंदनी भारती ने टॉप दो में जगह बनाने में सफल हुई थी।

    भागलपुर जिले में 45 हजार के करीब परीक्षार्थियों ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा दी थी। 11 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में जिले से निष्कासित हुए थे। कॉपियों की जांच सात केंद्र पर हुआ। 27 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को रिपोर्ट भेज दी गई है।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शीघ्र ही मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा का परिणाम इस बार काफी पहले आ रहा है। भागलपुर जिले में कुल 57 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 45,261 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

    किशनगंज में इस बार मैट्रिक परीक्षा में 13 केंद्रों पर 15,753 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। एक केंद्र पर मूल्यांकन चल रहा था। 25 मार्च को मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है।

    लखीसराय जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्रों पर 17 से 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा हुई थी। कुल 21,965 परीक्षार्थी शामिल हुए। दो मूल्यांकन केंद्रों पर मैट्रिक कॉपी की जांच 25 मार्च तक हुई।

    सहरसा जिले में मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका की जांच के लिए तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। 12 मार्च से 25 मार्च तक मूल्यांकन कार्य चलता रहा। जिले में मैट्रिक परीक्षा में कुल छात्र 24347 थे। जिले में मैट्रिक परीक्षा को लेकर 22 केंद्र बनाए गए। परीक्षा 18 से 24 फरवरी तक चला। छात्र अब परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

    अररिया में मैट्रिक परीक्षा में 27 हजार पांच सौ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं, बांका जिला के 33 केंद्र पर 31 हज़ार परीक्षार्थी ने मैट्रिक परीक्षा दी। इस दौरान दो मुन्नाभाई सहित तीन का निष्कासन हुआ। कॉपी मूल्यांकन का काम 24 मार्च को ही पूरा कर लिया गया है।

    कटिहार जिला में मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका की जांच के लिए चार  मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। मूल्यांकन कार्य 25 मार्च को संपन्न हो गया। जिला में मैट्रिक परीक्षा के लिए 20 परीक्षा केंद्र बनाएं गए थे। परीक्षा में  कुल परीक्षार्थियों की संख्या 23849 थी। जिसमें 12580 छात्र एवं 11269 छात्राएं थी।

    कोरोना के कारण नहीं हुई थी पढ़ाई

    कोरोना के कारण वर्ष भर पढ़ाई नहीं हुई। बोर्ड ने सीधे परीक्षा ले लिया था। छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने घरों में पढ़ाई की थी। साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई कर परीक्षा दी। इस बीच छात्रों ने कहा कि प्रश्‍न आसान थे, परीक्षा के बेहतर परिणाम होंगे।