Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Exam: करंट अफेयर्स, बिहार विशेष ने छुड़ाए पसीने... बीपीएससी परीक्षा में फिर दिखा प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव; जानें क्या रहेगा कट आफ?

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:38 AM (IST)

    BPSC Exam Latest News बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा में करीब 65 प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति दिखी। परीक्षा में फिर से प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव देखा गया। करंट अफेयर्स में बिहार विशेष ने परीक्षार्थियों के पसीने छुड़ाए। भागलपुर जिले के 44 केंद्रों पर बीपीएससी की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा में तीन स्तरीय जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। 19968 में 6651 अनुपस्थित रहे।

    Hero Image
    BPSC prelims 2025: बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा में 65 प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति दिखी।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। BPSC 71st PT Exam 2025, 71st BPSC PT Exam बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा में फिर एक बार प्रश्न के बदलते पैटर्न से परीक्षार्थियों का सामना हुआ। परीक्षार्थियों के मुताबिक विज्ञान में कई नए प्रश्न देखे गए जबकि, करंट अफेयर्स के प्रश्न भी तथ्यात्मक पूछे गए थे। 2020 से लेकर 2025 तक के कालखंड से जुड़े सवाल पूछे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नव स्थापित जिला स्कूल से परीक्षा देकर निकल रहे देव आनंद ने बताया कि जो भी प्रश्न थे, वह बहुत आसान नहीं थे। बीते साल की तुलना में इस बार प्रश्नों का पैटर्न बदला हुआ था। इतिहास के प्रश्न थोड़े आसान थे।  सुष्मिता ने बताया कि बिहार विशेष से पूछे गए प्रश्न तथ्य आधारित थे। वहीं अन्य परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार जिस तरह से प्रश्न माडरेट किया हुआ था।

    कटआफ 90 से 95 तक रहने की उम्मीद

    सामान्य कटआफ 90 से 95 के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं परीक्षा शुरू होने से पहले सभी परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8:00 से ही परीक्षार्थियों की भीड़ दिखी। सुबह 9:00 बजे से परीक्षार्थियों की इंट्री शुरू हुई। कई स्तर के जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। आयोग के निर्देशानुसार एडमिट कार्ड पर छापे बारकोड की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के मिलन के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति दी गई।

    सुबह 11:00 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। जिसके कारण नवस्थापित जिला स्कूल सेंटर पर एक परीक्षार्थी की देरी से आने की वजह से परीक्षा छूट गई। वहीं, जगदीशपुर स्थित एक परीक्षा केंद्र पर दो परीक्षार्थियों के परीक्षा छूटने की सूचना प्राप्त हुई है।

    44 परीक्षा केंद्रों पर 13317 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा 6651 रहे अनुपस्थित

     71 वीं बीपीएससी की परीक्षा जिले के 44 परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा में 19968 परीक्षार्थी के शामिल होने की संभावना थी। जिसमें से 13317 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 6651 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 से 2:00 तक चली।  जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों को 23 जोन में बांटकर कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किया गया। वहीं कई सेंटरों पर जांच के दौरान परीक्षार्थियों के जूते भी खुलवा दिए गए।