BPSC 71st Exam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 को, यहां 45 केंद्रों पर पीटी एग्जाम
BPSC 71st Exam 2025 बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जा रही है। भागलपुर में 45 परीक्षा केंद्रों पर पीटी एग्जाम लेने की तैयारी है। बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं बीपीएससी परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ली जाएगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। BPSC 71st Exam 2025 बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर (शनिवार) को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। राज्यभर के साथ-साथ भागलपुर जिले में भी परीक्षा की व्यापक तैयारी चल रही है। जिले में कुल 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 19,475 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र नगर निगम क्षेत्र के अलावा जगदीशपुर में भी बनाए गए हैं।
आयोग ने साफ निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर कुछ सामग्रियां पूरी तरह प्रतिबंधित होंगी। इसमें मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, लाग टेबल, पर्ची, किताबें और किसी भी तरह की इलेक्ट्रानिक सामग्री शामिल हैं। उम्मीदवार केवल एडमिट कार्ड और पारदर्शी बाल पेन लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। परीक्षा की गंभीरता को देखते हुए केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।
13 से 16 सितंबर तक जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता
खेल विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले वार्षिक खेल प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित कर दी गई है। डीएम डा. नवल किशोर चौधरी द्वारा 13 से 16 सितंबर तक प्रतियोगिता आयोजन करने के निर्देश जिला खेल पदाधिकारी एवं डीईओ को दिया गया है। यह प्रतियोगिता सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम, खेल भवन तथा बैडमिंटन इंडोर हाल में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन 13 सितंबर को सुबह 9:00 बजे सैडिस कंपाउंड में होगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यालय के खिलाड़ियों का निबंधन अनिवार्य है। चार सितंबर से 10 सितंबर तक खेल भवन में निबंधन निःशुल्क किए जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में 10 सितंबर के बाद निबंधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सभी खिलाड़ी को निबंधन फार्म अलग-अलग भरना अनिवार्य होगा। निबंधन फार्म के साथ आधार कार्ड एवं पिछले वर्ष का अंक प्रमाण पत्र एवं विद्यालय प्रधान द्वारा खिलाड़ियों को फोटो का अभी प्रमाणित रहना अनिवार्य है ।
एक खिलाड़ी एक ही खेल विद्या में लेंगे भाग ले सकते हैं। अगर एक खिलाड़ी का निबंध फार्म दो खेल विद्या में पाया जाएगा तो उनका दोनों खेल विद्या के निबंधन फार्म अस्वीकृत कर दी जाएंगे। एथलेटिक्स खेल विद्या के खिलाड़ी दौड़ के साथ जंप प्रतियोगिता एवं थ्रो प्रतियोगिता में भी भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग अंडर 14, 17 एवं 19 वर्ग में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12वीं तक अध्यनरत खिलाड़ी जो सरकारी, मान्यता प्राप्त मध्य ,माध्यमिक एवं उच्चतर विद्यालय के नियमित्त छात्र हैं, वही भाग ले सकते हैं। सीबीएसई एवं आइसीएसई विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी भाग ले सकते हैं।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों ( नवोदय एवं केन्द्रीय विद्यालय को छोड़कर ) को भागीदारी होगी। प्रतियोगिता के संचालन के लिए तकनीकी अधिकारियों के रूप में संबंधित खेल में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों एवं पूर्व खिलाड़ियों की प्रतिनियुक्ति होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।