बिहार में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर नदी में गिरा, पांच साल पहले भी घटी थी घटना
बिहपुर-वीरपुर एनएच-106 पर बन रहे पुल का रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गया। 1600 करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल का एक हिस्सा हरियो कोसी त्रिमुहान घाट के पास नदी में गिर गया। जानकारी के अनुसार 125 टन वजनी स्ट्रक्चर सेगमेंट ले जा रहे वाहन का पाइप फटने से यह हादसा हुआ। पांच साल पहले इसी जगह पर पुल का पाया भी धराशाई हुआ था।

जागरण संवाददाता, बिहपुर। करीब 1600 करोड़ की लागत से बिहपुर-वीरपुर एनएच-106 फुलौत-बिहपुर 30 किमी मिसिंग लिंक पर पुल और पथ का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है।
निर्माणाधीन पुल के रेलिंग का कुछ हिस्सा शुक्रवार की देर रात प्रखंड के हरियो कोसी त्रिमुहान घाट के पास क्षतिग्रस्त होकर सीधे नदी में जा गिरा है।
दुर्घटना के बाद निर्माण में जुटी मुंबई की एफकान्स इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड कंपनी के अधिकारी व अभियंता मौके पर पहुंच गए हैं। रेलिंग के क्षतिग्रस्त होने की घटना शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजकर 20 मिनट पर हुई है।
बताया गया कि बिहपुर की ओर से पुल पथ का भारी भरकम करीब 125 टन वजनी स्ट्रक्चर सेंगमेंट वाहन से दूसरी तरफ फूलौत की ओर ले जाया जा रहा था। 90 चक्का वाले वाहन स्ट्रक्चर सेंगमेंट को लेकर नदी के उपर पुल को पार कर रहा था।
तभी वाहन का प्रेसर पाइप फट गया। जिस कारण वाहन का संतुलन प्रभावित हुआ और वाहन पर लोड पुल पथ का भारी भरकम स्ट्रक्चर सेंगमेंट वाहन से फिसलकर निर्मार्णाधीन पुल के करीब 40 मीटर रेलिंग को क्षतिग्रस्त करते हुए में जा गिरा।
जो सेंगमेंट वाहन पर लोड था, उसकी चौड़ाई करीब सात मीटर व लंबाई तीस मीटर बताई जा रही है। हालांकि, इस संबंध में कार्य निर्माण एजेंसी एफकान्स इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड कंपनी के सक्षम अधिकारी द्वारा किसी प्रकार का आधिकारिक बयान सामने नहीं आए है।
बता दें कि जहां पर आज यह निर्माणाधीन पुल पर दुर्घटना होने से रेलिंग क्षतिग्रस्त हुआ है। आज से पांच पूर्व वहीं पर पुल का दो पाया पहले टेढ़ा हुआ था, फिर धराशाई हो गया था।
वहीं, आज पुन: पुल के रेलिंग के क्षतिग्रस्त होने पर इलाके के लोगों के जेहन में पांच साल पूर्व हुए पुल के पाया के धराशाई होने की घटना के याद को ताजा कर दिया।
बता दें कि इस परियोजना के तहत पुल के अलावा मधेपुरा के उदाकिशुनगंज को बिहपुर से जोड़ने के लिए 28.91 किमी दो लेन लंबी सड़क व 6.93 किमी लंबा पुल का भी निर्माण में हो रहा है। वहीं, इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक ई. शैलेंद्र ने निर्माण कंपनी के अधिकारी व अभियंता से इस संबंध में बात किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।