Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर में बेहतर पुलिसिंग में बिहपुर थाना फर्स्ट क्लास, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने किया सम्मानित

    By Mithilesh KumarEdited By: Shivam Bajpai
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 06:44 PM (IST)

    भागलपुर के नवगछिया में बेहतर पुलिसिंग और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में बिहपुर थाना पहले स्थान पर है। दूसरे में खरीक तो तीसरे में नवगछिया थाना रहा। इस बाबत एसपी सुशांत सरोज ने थाने को सम्मानित किया है। कार्यक्रम के दौरान थाने को प्रोत्साहित किया गया।

    Hero Image
    भागलपुर में बिहपुर थाना टाप पर, एसपी सुशांत कुमार सरोज ने किया सम्मानित।

    संवाद सूत्र, बिहपुर (भागलपुर): नवगछिया पुलिस जिला का मासिक/सितंबर माह अपराध गोष्ठी सोमवार को एसपी सुशांत कुमार सरोज की उपस्थिति में हुआ। इस के दौरान बेहतर पुलिसिंग व श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए के बिहपुर थाना को प्रथम स्थान मिला, जबकि खरीक दूसरे व नवगछिया थाना तीसरे स्थान पर रहा। इसके लिए एसपी ने बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस जिले में पहला स्थान प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल समेत सभी चौकीदारों अन्य सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा यही टीम वर्क व जज्बा बनाए रखने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा कमेटी ने भी किया थानाध्यक्ष को सम्मानित

    इधर संपन्न हुए दुर्गापूजा के दौरान बेहतर विधि व्यवस्था एवं पुलसिंग के लिए रेलवे इंजीनियरिंग दुर्गा पूजा कमेटी ने भी थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है।इन्हें सम्मानित करने वालों में पूर्व मध्य रेलवे के एडीईएन कार्यालय,थानाबिहपुर के बड़ा बाबू जगदीश प्रसाद, पंसस अमन आनंद, समाजसेवी बभनगामा निवासी निरंजन साह, कमेटी के कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, बालजी, अविनाश, अंकित, अंशु, चिकु, बिक्कू, सूरज व घनश्याम आदि शामिद थे।

    सिविल जज बनने पर राकेश को किया गया सम्मानित

    संवाद सूत्र, बिहपुर: प्रखंड के अरसंडी गांव निवासी किसान अशोक कुमार/नूतन देवी के पुत्र राकेश कुमार दीपक उर्फ गोपाल 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के दूसरे प्रयास में सफल होने पर उनका चयन सिविल जज जुनियर डिवीजन के लिए हुआ है। चार वर्ष पूर्व पिता के देहांत के बाद भी राकेश ने अपना प्रयास जारी रखा।मंगलवार को अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह व करणी सेना के राहुल सिंह अरसंडी पहुंचकर राकेश को सम्मानित किया। वहीं समाजसेवी अजय रविदास के नेतृत्व में राकेश को बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर और शॉल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि राकेश ने अपने अथक मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया। इस माैके पर प्रदीप कुमार,शिवराम पंडित,अजीत कुमार ने भी राकेश को सम्मानित किया गया।इस मौके पर गोपाल,अनुपम,छोटू,दीपक आदि मौजूद थे। राकेश की इस सफलता पर पूरे गांव के लोग हर्षित व गौरवान्वित हो रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner