Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ की फिल्मों में लीड हिरोइन की भूमिका में नजर आएंगी बिहारी गर्ल संचतिा बसु... इंटरनेट मीडिया ने दिलाई थी पहचान

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 04 Apr 2021 11:02 AM (IST)

    इंटनेट मीडिया पर धूम मचाने वाली बिहारी गर्ल अब साउथ की मूवी में लीड हिरोहिन की भूमिका में नजर आएंगी। संचिता बसु भागलपुर के माउंट कार्मेल की दसवींं की छाात्रा है। उसकी इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर है।

    Hero Image
    माउंट कारमेल स्कूल, भागलपुर की छात्रा संचतिा बसु।

    संवाद सहयोगी, सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा)। माउंट कार्मेल स्कूल की सलखुआ प्रखंड के सितुआहा पंचायत के महादेव मठ गांव की छात्रा संचिता बसु को साउथ की एक फिल्म में लीड हीरोइन की भूमिका निभाने का मौका मिला है। इंटरनेट पर धूम मचा रही संचिता बसु ने पहले तो टिकटॉक स्टार के रूप में अपनी पहचान बनाई। उसके बाद स्नेक एप पर सिंगिंग एवं डांस के क्षेत्र में उनके 11 मिलियन फॉलोवर्स हैं। एक छोटे से गांव से निकली इस लड़की की इस प्रतिभा के सभी लोग कायल हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माउंट कार्मेल भागलपुर की है छात्रा

    संचिता बसु ने बताया कि वह माउंट कारमेल स्कूल, भागलपुर में दसवीं की छात्रा है। वह इसबार मैट्रिक की परीक्षा देगी। परीक्षा के तुरंत बाद साउथ की फिल्म के लिए उनकी शूङ्क्षटग हैदराबाद में शुरू होगी। उनके इस सफलता पर गांव के सभी लोगों में खुशियों का माहौल है। उन्होंने बताया कि शुरू से वे अभिनय के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती थी। साउथ की फिल्म में लीड हीरोइन का रोल मिलने से उनका सपना सच साबित होने जैसा है। संचिता कहती हैं वह पहले अपने घर में टेलीविजन पर डांस देखा करती थी और मोबाइल पर शॉर्ट वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालने लगी। जब मां और पिताजी को पता चला तो उन्होंने भी पूरा सहयोग किया।

    अपने माता-पिता को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि घर घरवालों एवं कार्मेल स्कूल के शिक्षकों का सहयोग हमें मिला। मेरी मौसी की पुत्री नीतू कुमारी मेरा वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड किया करती थी। इससे मुझे काफी सहयोग मिला। स्नेक एप पर स्टार के रूप में प्रसिद्ध होने पर पहले तो गाना गाने का ऑफर मिला। जिसमें फिर से उडऩा एल्बम में उन्हें गाने का अवसर मिला जिसमें कोरोना महामारी के बीच सकारात्मक सोच के साथ लोगों को कोरोना वायरस से लडऩे की प्रेरणा देती नजर आई। जी म्यूजिक के बैनर तले उन्होंने कई एल्बम में काम किया है। फिल्मी कैडी एंटरटेनमेंट के निर्माता हरेश तोगानी, सुशील पांडे के प्रयास से वह गाना गा चुकी हैं। गीत के म्यूजिक डायरेक्टर एलके लक्ष्मीकांत हैं। गाने में सिंगर बृजेश शांडिल्य ने भी साथ दिया है।

    भागलपुर आयी थी टीम

    संचिता ने बताया कि फिल्म में हिरोइन की भूमिका के लिए टीम भागलपुर आयी थी। भागलपुर में ही उनकी स्क्रीङ्क्षनग हुई। बाद में उन्हें इसकी सूचना फोन पर दी गयी।

    पिता किसान माता गृहिणी

    संचिता के पिता इलाके के संपन्न किसानों में एक हैं। जबकि माता गृहिणी हैं। उनके माता-पिता ने बताया कि संचिता को शुरूआत से ही फिल्म के प्रति लगाव था। वो वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालती थी। उनलोगों ने बेटी को कभी रोका नहीं। कहा कि जब तक आप अपने बच्चों पर भरोसा नहीं करेंगे तब तक वो अच्छा नहीं कर सकेंगे।

    बेटियों को बढ़ाएं आगे

    संचिता बसु ने बताया की पैतृक गांव के सभी अभिभावकों से मैं अपील करना चाहूंगी कि वह अपनी अपनी पुत्री को उनके प्रतिभा के अनुरूप उन्हें आगे बढऩे का अवसर दें एवं उन्हें सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गांव में टैलेंट की कमी नहीं है बस आवश्यकता है परख कर उसे निखारने की।

    गांव वाले हर्षित

    फिल्म में लीड हीरोइन की भूमिका मिलने पर संचिता वसु को गांव के सुबोध यादव, विनोद यादव,प्रमोद यादव,लक्ष्मी यादव,उमेश यादव, बालो यादव,विकास राज,इंदिरा कुमारी,अनीता देवी, रूपेश कुमार,अमरदीप यादव,नीतू कुमारी,पिता सुरेंद्र यादव मां वीणा राय,राजा कुमार,विकास कुमार,राजनंदन, शशि यादव,व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव उनके आवास पर पहुंचकर बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।