Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार यूथ महिला और पुरुष वालीबाल टीम घोषित

    भागलपुर। बेगुसराय में दो 30 अप्रैल से दो मई तक आयोजित राज्यस्तरीय यूथ वालीबाल चैंपियनशिप के सम

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 04 May 2022 02:33 AM (IST)
    Hero Image
    बिहार यूथ महिला और पुरुष वालीबाल टीम घोषित

    भागलपुर। बेगुसराय में दो 30 अप्रैल से दो मई तक आयोजित राज्यस्तरीय यूथ वालीबाल चैंपियनशिप के समापन के बाद यूथ महिला और पुरुष टीम घोषित कर दी गई है। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को चुना गया है। मंगलवार को टीम की घोषणा बिहार वालीबाल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह ने किया। यह टीम 10 से 15 मई को महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित राष्ट्रीय यूथ वालीबाल प्रतियोगिता में शिरकत करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चयनित खिलाडि़यों को बिहार वालीबाल संघ के अध्यक्ष व भारतीय व संघ के उपाध्यक्ष आनंद शंकर राजहंस, इवेंट सचिव अजय कुमार राय, कोचिग सचिव नीलकमल राय, संयुक्त सचिव डा. सुनील कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, एनके कापरी, अनिल कुमार डान, अमित सौरभ, प्रदीप कुमार ने शुभकामनाएं दी हैं।

    चुने गए सभी खिलाडि़यों को पांच मई की रात 11.00 बजे तक दानारपुर रेलवे स्टेशन पर रिपोर्ट करने का निर्देश है। छह मई को सुबह पांच बजे वे लोग रवाना होंगे। खिलाड़ियों को अपने साथ पांच पासपोर्ट साइज फोटो, नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, टो, मूल आधार कार्ड, मैट्रिक का मूल प्रवेश पत्र कार्ड जिसमें जन्मतिथि अंकित हो एवं सभी की फोटो कापी लाना अनिवार्य है।

    ------------------

    महिला टीम

    पुतुल कुमारी - मधुबनी

    निकिता रजक - बांका

    अमिसा कुमारी - बांका

    अदिति सिंह - सारण

    आरती कुमारी - सारण

    शताक्षी कुमारी - भागलपुर

    रेणु कुमारी - पटना

    शुर्या कुमारी- पटना

    दीप अम्बिका- भागलपुर

    ललिता कुमारी -दरभंगा

    अनुपम कुमारी- बेगूसराय

    मेघा कुमारी - सहरसा

    -------

    अतिरिक्त खिलाडि़यों में बेगुसराय की अंजली और सारण की रोहिणी का नाम शामिल है।

    ----------------

    पुरुष टीम सोहन कुमार- नालंदा

    रोहित कुमार- नालंदा

    अंकुश कुमार - भागलपुर

    रूपेश कुमार - भागलपुर

    हिमांशु कुमार - समस्तीपुर

    अंकेश कुमार - कटिहार

    आयुष कुमार यादव - पटना

    रौशन कुमार - बेगूसराय

    अनुपम कुमार - सारण

    मनीष कुमार - सारण

    आशीर्वाद कुमार - बांका

    दिवाकर कुश बादल- कटिहार अतिरिक्त खिलाड़ियों में समस्तीपुर के गुलशन, गोपालगंज के विपुल, नालंदा के मोश आफताब, भागलपुर के नवीन कुमार शामिल हैं।