Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather: बिहार में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, छाए रहेंगे बादल; 15 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Wed, 17 May 2023 07:43 AM (IST)

    Bihar Weather मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पश्चिमी चंपारण पूर्वी चंपारण गोपालगंज वैशाली सहित कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं वज्रपात होने की भी संभावना है। गुरुवार को भी मौसम का हाल यही रहेगा।

    Hero Image
    Bihar Weather: बिहार में आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट

    भागलपुर, जागरण संवाददाता। बिहार में आज से मौसम बदल जाएगा। आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं, मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। बारिश होने की भी संभावना है।

    मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 19 मई के बीच भागलपुर जिले में आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। पुर्वानुमान के अनुसार इस बार मानसून केरल के तट पर चार दिन की देरी से आएगा। ऐसे में बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में भी मानसून विलंब से आ सकता है।‍

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा नोडल पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि 18 से 19 मई के बीच हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान पुरवा हवा चलने की संभावना है। हवा की औसत गति 12 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

    मौसम के पूर्वानुमान में आंधी तूफान के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

    आज यानी बुधवार को बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया और किशनगंज में आंधी-तूफान के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

    कल यहां आंधी-बारिश का अलर्ट

    वहीं, गुरुवार को बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नवादा और नालंदा में आंधी तूफान के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

    डॉ. सुनील कुमार ने किसानों को सलाह दी है कि मूंग और मक्का की फसल और सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं। पशुओं को छाया में रखने और उचित मात्रा में पानी देने की आवश्यकता पर बल दिया है।