Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter Verification : यहां 22 शिक्षकों को चुकानी पड़ी भारी कीमत... मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही पर रोका वेतन

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 11:30 PM (IST)

    Bihar Voter Verification मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर 22 शिक्षकों को भारी कीमत चुकानी पड़ी है। जिला शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) बबीता कुमारी द्वारा आदेश पत्र जारी किया गया है।

    Hero Image
    Bihar Voter Verification: मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 22 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar Voter Verification विधानसभा क्षेत्र संख्या 156 में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतना 22 शिक्षकों को भारी पड़ा है। जिला शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) बबीता कुमारी द्वारा आदेश पत्र जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ द्वारा समीक्षा के दौरान पाया गया कि ये शिक्षक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य में घोर लापरवाही कर रहे थे। इस पर सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन समय पर संतोषजनक जवाब नहीं आने पर उनके वेतन स्थगित करने की अनुशंसा की गई थी।

    इन शिक्षकों पर वेतन रोकने की कार्रवाई 

    1. कन्या प्राथमिक विद्यालय साहेबगंज के चंदन कुमार
    2. देवयानी कुमारी (मिनी मार्केट मूंदीचक)
    3. अनिता कुमारी (उर्दू मध्य विद्यालय सराय मध्य भाग)
    4. कुमारी शैलजा सिंह (उर्दू मध्य विद्यालय सराय दक्षिण भाग)
    5. राजीव रंजन सिंह, विद्युवेणी रेणुगंधा और राजेश कुमार राय (राजकीय चंद्रावती बालिका मध्य विद्यालय तांती बाजार चंपानगर)
    6. मिथिलेश कुमार (एसआर हाई स्कूल नाथनगर)
    7. अजय कुमार (टीएनबी कॉलेजिएट इंटर स्कूल)
    8. वंदना कुमारी (मध्य विद्यालय भीखनपुर)
    9. पवन कुमार व संतोष कुमार (कन्या प्राथमिक विद्यालय जोगसर)
    10. एम ए परवेज (जगलाल उच्च विद्यालय)
    11. गौतम कुमार (मारवाड़ी पाठशाला)
    12. सिमरन (बुनियादी हिंदी मध्य विद्यालय)
    13. नीलम कुमारी (मध्य विद्यालय कुतुबगंज)
    14. पंकज कुमार सिंह (पीटी मध्य विद्यालय तिलकामांझी),
    15. उपेंद्र कुमार साह (झुनझुनवाला उच्च विद्यालय)
    16. योगेश प्रसाद सत्य विजय (जिला स्कूल)
    17. सुनीता कुमारी (प्राथमिक विद्यालय आदमपुर)
    18. अजय अमरेंद्र प्रसाद (राजकीय बालिका उच्च विद्यालय नाथनगर)

    comedy show banner
    comedy show banner