Bihar Voter List 2025: आखिर कहां गए 2 लाख 45 हजार मतदाता? आसमान खा गया कि जमीन निगल गई; हो रही गहन पड़ताल
Bihar Voter List 2025 भागलपुर के 24 लाख मतदाताओं में से दो लाख 45 हजार मतदाताओं का कुछ पता-ठिकाना नहीं चल रहा। इन सभी मतदाताओं की गहन पड़ताल हो रही है। इनमें 124791 मतदाता अस्थाई रूप से स्थानांतरित हो गए। जबकि 61592 मृत घोषित हो चुके हैं। 33098 मतदाता अनुपस्थित मिले हैं। जबकि 26247 पूर्व से ही नामांकित पाए गए।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News जिले के दो लाख 45 हजार 728 मतदाताओं की गहन पड़ताल हो रही है। जिले के सात विधानसभा निर्वाचनक्षेत्र में 2263 मतदान केंद्र हैं व मतदाताओं की संख्या मतदाता सूची में 24 लाख 414 है। 2003 के मतदाता सूची में 967389 मतदाताओं का नाम दर्ज है। 21 लाख 54 हजार 860 मतदाताओं का गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है।
गणना प्रपत्र संग्रहण के उपरांत 33098 मतदाता अनुपस्थित, 124791 मतदाता अस्थाई रूप से स्थानांतरित, 61592 मतदाता मृतक, तथा 26247 मतदाता पूर्व नामांकित पाए गए हैं। दो लाख 45 हजार 728 मतदाता एएसडी कैटेगरी में पाए गए हैं। जिनका सत्यापन ग्राम स्तर, वार्ड स्तर, मतदान केंद्र तथा प्रखंड स्तर पर कराया जा रहा है। अगर किन्ही योग्य मतदाता का नाम छूट गया है तो वे जानकारी दे सकते हैं। अन्यथा एक अगस्त से फार्म 6 भर कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
जिन मतदाताओं ने गणना प्रपत्र के साथ साक्ष्य के रूप में दस्तावेज उपलब्ध नहीं करया है, वे अपना दस्तावेज अपने बीएलओ को जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें। भारत निर्वाचन आयोग तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा अपील की गई है कि किन्हीं मतदाता द्वारा अपने नाम के सत्यापन के लिए गणना प्रपत्र नहीं भरा गया है तो 26 जुलाई शनिवार तक अपना गणना प्रपत्र आनलाइन भरकर सबमिट करें। जिन लोगों ने गणना पत्र के साथ साक्ष्य नहीं दिया है, उन्हें साक्ष्य जमा करना होगा।
नए मतदाता सूची 2025 के लगभग 967389 मतदाताओं के नाम 2003 के मतदाता सूची में है। उन मतदाताओं को केवल उस मतदाता सूची का भाग संख्या, बूथ नंबर और अपना सीरियल नंबर साक्ष्य के रूप में देना है या उस अंश को चिन्हित कर के देना है। साथ ही उनके संतान बेटा बहू को अपने पिता के 2003 के मतदाता सूची में नाम होने का साक्ष्य के साथ कोई एक अपना प्रमाणपत्र स्वअभिप्रमाणित कर देना है।
जो वोटर 38 साल से ऊपर के हैं, उन्हें नया दस्तावेज बनने की जरूरत नहीं है। 2003 के मतदाता सूची में उनका नाम मिल जाएगा, वहीं उनका साक्ष्य होगा, वही उन्हें बताना है। जो वोटर 21 से 38 साल के हैं, उनके माता-पिता का नाम 2003 के वोटर लिस्ट में जरूर होगा। उन्हें अपने पिता या माता के 2003 के मतदाता सूची में नाम होने का साक्ष्य के साथ अपना कोई एक दस्तावेज साक्ष्य के रूप में देना है।
वोटर्स शिफ्टिंग कार्य का निरीक्षण
मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के पश्चात मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आनलाइन शिफ्टिंग यानी स्थानांतरण की कारवाई चल रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने जिला निर्वाचन कार्यालय में चल रहे सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में किए जा रहे वोटर्स शिफ्टिंग कार्य का स्वयं निरीक्षण किया और देखा कि वोटर्स शिफ्टिंग का कार्य सही तरीके से किया जा रहा है या नहीं। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी मौजूद थीं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सदर अनुमंडल कार्यालय एवं एनआइसी कार्यालय में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत विधानसभा वार गणना प्रपत्र की स्थिति का अवलोकन किया।
मतदाता सूची सत्यापन सभी केंद्रों पर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी के आदेश पर शुक्रवार को सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 2263 मतदान केंद्र क्षेत्र में विशेष ग्रहण पुनरीक्षण के अंतर्गत मतदाता सूची का सत्यापन कार्य किया गया। सुबह में मतदान केंद्र पर तदोपरांत मतदान केंद्र को आच्छादित करने वाले टोलों में घूम-घूम कर गणना प्रपत्र के साथ वांछित साक्ष्य का मिलान एवं संकलन का कार्य संबंधित बीएलओ द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।