Bihar Sipahi Bharti 2025: सिपाही भर्ती परीक्षा में हो गया बड़ा खेल, 7 एडमिट कार्ड के साथ सेटर धराया
Bihar Sipahi Bharti 2025 बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सात प्रवेश पत्रों के साथ सेटर को गिरफ्तार किया गया है। यह भागलपुर के नवगछिया का रहने वाला है। उसके पास से सात एडमिट कार्ड भी बरामद किए गए हैं। सातों प्रवेश पत्र एक ही परीक्षा केंद्र के थे।

संवाद सहयोगी, भागलपुर/कटिहार। Bihar Sipahi Bharti 2025 बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केंद्र के पास से पुलिस ने रविवार को भागलपुर जिले के नवगछिया निवासी युवक भानु कुमार भारती को सात प्रवेश पत्रों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक मोबाइल फोन व एक बाइक भी बरामद की गई है।
आरोपित फर्जी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराने की जुगत में था। इसी क्रम में संदेह होन पर उसकी गिरफ्तारी की गई। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। सोमवार को इस बारे में पुलिस ने जानकारी दी।
थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र के न्यू कालोनी स्थित गांधी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के पास से संदेह होने पर एक युवक को हिरासत में लिया गया था।
युवक काफी देर से परीक्षा केंद्र के आसपास टहल रहा था। वह बार-बार इंट्री प्वाइंट के पास भी जा रहा था। उससे कड़ाई से पूछताछ की गई।
पता चला कि वह फर्जी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बिठाने की तैयारी में था। तलाशी लेने पर उसके पास से सात प्रवेश पत्र बरामद किए गए। आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके साथ कुछ फर्जी परीक्षार्थियों के भी होने का संदेह है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की गिरफ्तारी के बाद सभी वहां से खिसक गए।
जिन सात परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं, वे सभी भागलपुर जिले के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, इस कारण इनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
इसके पहले भी एक वीक्षक को एक अभ्यर्थी को चोरी कराते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।