Bihar Sipahi Bharti 2025: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के सवालों में उलझे अभ्यर्थी... मुश्किल प्रश्नों ने लिया कड़ा इम्तिहान
Bihar Sipahi Bharti LATEST News बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थी रविवार को बारिश-जाम की मुश्किलों से लड़कर परीक्षा केंद्र तो पहुंचे लेकिन यहां फिर कड़े प्रश्नों ने उनका जमकर इम्तिहान लिया। 26 केंद्रों पर हुई परीक्षा के दौरान 1751 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। अब अगली परीक्षा 23 जुलाई को होगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar Sipahi Bharti LATEST News बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को जिले के 26 केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा से पहले प्रतिकूल मौसम ने परीक्षार्थियों के हौसलों की परीक्षा ली। कुल 11,107 अभ्यर्थियों के पंजीकृत होने के बाद भी 9356 ही परीक्षा में शामिल हो सके, जबकि 1751 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
बारिश के कारण कई परीक्षार्थी भींगते हुए केंद्र पर पहुंचे। कई केंद्रों से सूचना मिली कि देर से पहुंचे अभ्यर्थियों को समय समाप्त हो जाने के कारण प्रवेश नहीं दिया गया तो कई जगह पर ऐसे परीक्षार्थियों को प्रवेश भी मिला। वहीं कुछ परीक्षार्थियों ने जाम की वजह से परीक्षा छूटने की बात भी कही।
परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक एक ही पाली में हुई। अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 से 10:30 बजे के बीच प्रवेश दिया गया। जिला प्रशासन और केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस बल, जैमर और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई थी।
जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थी रवि गौतम और शालिनी ने बताया कि विज्ञान के सवाल थोड़े कठिन थे। मानव हृदय में कितने कक्ष होते हैं और "द्वि नाभकीय विभाजन किसमें होता है जैसे सवाल आए। वहीं, उर्मिला और इरफान ने बताया कि भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी और संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं? जैसे सवाल भी पूछे गए थे।
परीक्षार्थी राहुल, बिपीन ने बताया कि प्रश्न बहुत ही माडरेट थे। विज्ञान के प्रश्न काफी कठिन पूछे गए थे, हालांकि इसकी संख्या कम थी। परीक्षा के दौरान एसएसपी हृदय कांत ने जिला स्कूल समेत कई केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से बातचीत कर उनकी राय भी जानी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।