Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Sipahi Bharti 2025: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फिर हुआ खेल... मोबाइल के साथ पकड़े गए दो अभ्यर्थी

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 10:17 PM (IST)

    Bihar Sipahi Bharti 2025 बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में दो परीक्षार्थी मोबाइल के साथ पकड़े गए हैं। सर्वोदय नगर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से दोनों परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद किया है। ये दोनों मधेपुरा जिला के रहने वाले हैं।

    Hero Image
    Bihar Sipahi Bharti 2025: बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में दो परीक्षार्थी मोबाइल के साथ पकड़े गए।

    संवाद सूत्र, भागलपुर/बांका।  Bihar Sipahi Bharti 2025 बांका जिले के समुखियामोड़ स्थित सर्वोदय नगर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से शनिवार को बिहार पुलिस की भर्ती परीक्षा में शामिल दो परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया। यह मामला उस समय सामने आया जब परीक्षा केंद्र पर तैनात वीक्षकों को कुछ छात्रों की संदिग्ध गतिविधियों पर शक हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार किए गए परीक्षार्थियों की पहचान मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र स्थित मिठापुर निवासी दिलीप कुमार और बनकरसा निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है। दोनों के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिन्हें वे परीक्षा हाल में इस्तेमाल कर रहे थे।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, परीक्षार्थियों ने मोबाइल को परीक्षा केंद्र के शौचालय में छुपा रखा था। यह मोबाइल वहां कैसे और कब पहुंचाया गया, इस विषय में पुलिस गहन जांच कर रही है। मामले की जानकारी मिलते ही केंद्र के प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेश प्रसाद सिंह ने टाउन थाना में दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

    जबकि परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी और तलाशी की व्यवस्था की जाती है, फिर भी मोबाइल जैसे उपकरण अंदर कैसे पहुंचे, यह भी एक गंभीर प्रश्न बना हुआ है। मामले में एसडीपीओ अमर विश्वास ने बताया कि दोनों को मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है, और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जांच के उपरांत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    इधर, अररिया में बिहार पुलिस की परीक्षा में प्रश्नपत्र की अदला बदली में दो अभ्यर्थी गिरफ्तार किए गए हैं। केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयाेजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में रविवार को नगर थाना क्षेत्र के आदर्श मवि से दो अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र की अदला-बदली के आरोप में पकड़ा गया। गिरफ्तार अभ्यर्थी समस्तीपुर जिले का लाल बाबू साहू और विक्रम पासवान हैं।