बिहार बोर्ड के इस फैसले से 3000 छात्रों को मिली संजीवनी बूटी... आप भी जानिए, कैसे बर्बाद होने से बची हजाराें बच्चों की जिंदगी
Bihar Board Exam 2026 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक साथ 3000 छात्रों की जिंदगी संवार दी। ये सभी मान्यता रद होने के बाद भी 14 अनुदानित विद्यालयों में नामांकित थे। अब ये बच्चे दूसरे सरकारी स्कूल से टैग होकर बिहार मैट्रिक परीक्षा 2026 में भाग लेंगे। बिहार बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर यह निर्देश दिया है।

अभिषेक प्रकाश, भागलपुर। Bihar Board Exam 2026 अनुदानित विद्यालय की लापरवाही की वजह से 3000 बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। दरअसल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक अक्टूबर 2023 से 4 जून 2024 की अवधि तक जिले के 14 अनुदानित विद्यालय की मान्यता रद कर दी थी। ऐसे स्कूलों में बच्चों के नामांकन पर भी रोक लगा दी गई थी। इसके बावजूद इन विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं का नामांकन ले लिया गया।
अब इन विद्यालयों में पढ़ रहे 3000 बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया था। इन छात्रों को मैट्रिक की परीक्षा में सम्मलित होना था। ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर छात्रों को राजकीय विद्यालयों से टैग करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इन बच्चों का एक साल बर्बाद ना हो।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने निर्देश दिया है कि इन 14 अनुदानित विद्यालय के नजदीक मौजूद राजकीय या राजकीय कृत विद्यालयों से इन बच्चों का स्वतंत्र कोटि के रूप में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जाए।
इस बाबत डीपीओ माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार सुमन ने बताया कि संबंधित अनुदानित विद्यालय के बच्चों को टैगिंग के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। अब टैगिंग विद्यालय के माध्यम से ही बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे। फिर वे माध्यमिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
इन स्कूलों की मान्यता की गई रद इन स्कूलों से किए गए टैग
- हाई स्कूल हाजीपुर भागलपुर हाई स्कूल हाजीपुर
- रामरेखा तिवारी हाई स्कूल बाखरपुर पीरपैंती उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तिवारी टोला बाखरपुर पीरपैंती
- श्री भगवत सिंह हाई स्कूल पंचरुखी बाजार उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पंचरुखी बाजार
- हाई स्कूल बहादुरपुर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर गौराचौकी
- एनके सिंह भगवती देवी गर्ल्स हाई स्कूल भलसार हाई स्कूल एकचारी
- महाराजा हाई स्कूल सैदपुर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हरदेवचक
- श्री चंद्र दयाल ठाकुर गर्ल्स हाई स्कूल सन्हौला बड़ी आदर्श हाई स्कूल सन्हौला
- विश्वविद्यालय बाल निकेतन भागलपुर जगलाल हाई स्कूल
- प्रभु नारायण रविंद्र हाई स्कूल आभा रसीदपुर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय आभा रतनपुर
- कन्या उच्च विद्यालय मोहनपुर नाथनगर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर निस्फे अंबे
- सिंघु मंडल गर्ल्स हाई स्कूल घोघा श्री संत हाई स्कूल घोघा
- बालिका उच्च विद्यालय रन्नुचक हाई स्कूल रन्नुचक
- बालिका हाई स्कूल तेलघी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तेलघी बालक
- तिलकामांझी गर्ल्स हाई स्कूल मदनलाल गर्ल्स हाई स्कूल नया बाजार
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जिले के 14 अनुदानित विद्यालय जिनकी मान्यता रद की गई थी, उनके बच्चों को माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने के लिए राजकीय विद्यालय से टैग कर उसकी सूची जारी कर दी गई है। विनय कुमार सुमन, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।