Bihar Politics: भागलपुर में युवा राजद की कमान मुखिया मो.अशफाक आलम को, कटिहार में LJP ने बनाया नया जिलाध्यक्ष
Bihar Politics बिहार के भागलपुर में युवा राजद जिलाध्यक्ष की कमान मुखिया मो. अशफाक आलम को सौंपी गई है। तो वहीं दूसरी तरफ कटिहार में लोजपा ने नया जिलाध्यक्ष बनाया है। पार्टी ने संतोष कुमार पासवान को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया।

आनलाइन डेस्क, भागलपुर। Bihar Politics: युवाओं को अपने साथ मजबूती से लाने के लिए युवा राजद नए चेहरों पर भरोसा जता रहा है। युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बताया कि युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने कहलगांव प्रखंड के एकडारा पंचायत के मुखिया मो.अशफाक आलम को भागलपुर जिला युवा राजद का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
भागलपुर से राजद नेता अरुण यादव ने कहा कि पिछले कई महीनों से जिला युवा राजद भागलपुर का पद रिक्त था। मो.अशफाक आलम के मनोनय से जिला युवा राजद की कमिटी धारदार और मजबूत होगा। प्रदेश संगठन ने एक महीना के अंदर जिला से प्रखंड कमिटी बनाकर प्रदेश संगठन को सौंपने का निर्देश दिया है।
युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष बने संतोष पासवान
संवाद सूत्र, मनसाही (कटिहार): युवा लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव के द्वारा मनसाही फुलहरा माराटोला निवासी संतोष कुमार पासवान को कटिहार जिले के युवा लोक जनशक्ति पार्टी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए संतोष कुमार पासवान को बधाई दी है। लोजपा के राकेश पासवान, माइकल पासवान, गौतम मल्लिक, नरेश, विक्की आदि ने कहा कि संतोष पासवान एक मिलनसार, पार्टी के प्रति समर्पित, स्वच्छ और ईमानदार छवि के ऊर्जावान युवा हैं। इनके जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
मुंगेर विवि चुनाव को लेकर छात्र राजद सक्रिय
मुंगेर विवि छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र राजद के विवि अध्यक्ष ने कहा कि विवि में छात्र राजद को मजबूती प्रदान करने के लिए कमेटी का विस्तार किया गया है।सभी साथी को एकजुट होकर काम करने को कहा गया है। जिससे आने वाले समय में छात्र संघ चुनाव में छात्र राजद को मजबूती मिल सके। जिससे विवि के सभी कालेजों में छात्र राजद अपना परचम लहराएगा। चुनाव की तैयारी तेज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।