Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: गोपालपुर से JDU के बुलो मंडल, नाथनगर से LJPR के मिथुन को टिकट; निर्दलीय लड़ेंगे गोपाल

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 06:23 PM (IST)

    बिहार की राजनीति में गोपालपुर और नाथनगर विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा हुई है। JDU ने गोपालपुर से बुलो मंडल को और LJPR ने नाथनगर से मिथुन को टिकट दिया है। गोपालपुर में एक निर्दलीय उम्मीदवार के उतरने से मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है। राजनीतिक विश्लेषक अब इन उम्मीदवारों के नामों से होने वाले राजनीतिक बदलावों पर नजर रख रहे हैं।

    Hero Image

    गोपाल मंडल और बुलो मंडल।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मंगलवार को जदयू और लोजपा ने अपने प्रत्याशियों की नई सूची जारी की। भागलपुर जिले की चार प्रमुख सीटों गोपालपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव और नाथनगर पर अब तस्वीर लगभग साफ हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू ने गोपालपुर से पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, सुल्तानगंज से मौजूदा विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल और कहलगांव से शुभानंद मुकेश को उम्मीदवार बनाया है। वहीं नाथनगर सीट से लोजपा (रामविलास) ने मिथुन कुमार को टिकट दिया है।

    गोपालपुर सीट इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही। जदयू ने मौजूदा विधायक गोपाल मंडल का टिकट काटते हुए पूर्व सांसद बुलो मंडल पर भरोसा जताया है। बुलो मंडल को क्षेत्र में मजबूत पकड़ और जातीय समीकरण के लिहाज से लाभकारी माना जा रहा है। वे 17 अक्टूबर को नामांकन करने वाले हैं।

    टिकट कटने से नाराज गोपाल मंडल ने पार्टी लाइन से अलग होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। उनका यह कदम जदयू के लिए चुनौती बन गया है, क्योंकि गोपाल मंडल का क्षेत्र में ठोस जनाधार है।

    सुल्तानगंज विधानसभा सीट से जदयू ने एक बार फिर मौजूदा विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल को प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी ने उनके पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को देखते हुए दोबारा मौका दिया है। उन्होंने कहा, गरीब के बेटे को टिकट मिला है। अब इलाके की जनता तय करेगी कब नामांकन करेंगे।

    कहलगांव सीट को लेकर लंबे समय से संशय बना हुआ था। यह सीट एनडीए के घटक दल भाजपा के खाते में थी और वर्तमान में भाजपा की सिटिंग सीट मानी जा रही थी, लेकिन अंततः जदयू ने समीकरणों में बदलाव करते हुए यहां से शुभानंद मुकेश को टिकट देकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।

    यह निर्णय जदयू के भीतर शक्ति-संतुलन के रूप में देखा जा रहा है। शुभानंद मुकेश स्थानीय स्तर पर संगठन के पुराने कार्यकर्ता हैं और कहा जा रहा है कि उन्हें क्षेत्रीय सामाजिक समीकरण को साधने के लिए उतारा गया है।

    नाथनगर सीट पर लोजपा (रामविलास) ने इस बार युवा चेहरा मिथुन कुमार को मैदान में उतारा है। मिथुन जिला परिषद अध्यक्ष हैं। पार्टी को उम्मीद है कि उनके आने से नाथनगर में युवाओं के बीच नई ऊर्जा पैदा होगी और लोजपा को मजबूत आधार मिलेगा। चारों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही भागलपुर जिले की राजनीतिक तस्वीर अब साफ हो गई है।

    खासकर गोपालपुर और कहलगांव में हुए फेरबदल ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। जदयू के लिए जहां बागी गोपाल मंडल चुनौती बने हैं, वहीं कहलगांव में भाजपा की सीट पर अपने उम्मीदवार को उतारना राजनीतिक समीकरणों में नई हलचल पैदा कर गया है।