Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police SI Result 2022: किसान के घर से निकले दारोगा...चाय बेचने वाले के बेटे ने भी किया कमाल

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2022 11:47 AM (IST)

    Bihar Police SI Result 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है। इस रिजल्ट में किसान के घरों से दारोगा निकले हैं। इस परीक्षा को पास करने वालों में अधिकतर मध्यम वर्गीय परिवारों के रहे। शुक्रवार को ऐसे परिवार खुशी से झूम उठे।

    Hero Image
    Bihar Police SI Result 2022 में बेटियों ने लहराया परचम

    Bihar Police SI Result 2022, जागरण टीम: दारोगा की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ चुका है। इस परीक्षा में बिहार के खगड़िया गोगरी के कई छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। वहीं कटिहार में चाय बेचने वाले के बेटे ने परीक्षा पास की है। बता दें कि अधिकांश सफल परीक्षार्थी साधारण परिवार से हैं। बात करें गोगरी पंचायत की तो यहां एक किसान का बेटे ने दारोगा की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। गोगरी पंचायत निवासी सच्चिदानंद पाठक के पुत्र सन्नी कुमार पाठक दारोगा की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। चारों तरफ हर्ष का माहौल है। गोगरी पंचायत के वार्ड नंबर चार के सन्नी कुमार पाठक ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजन, माता- पिता सहित अपने भाई आशीष कुमार पाठक को दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशीष कुमार पाठक आर्मी में हैं। जबकि बड़ी मलिया के एक किसान सदानंद प्रसाद चौरसिया की पुत्री भाषा पल्लवी ने भी दारोगा की परीक्षा में बाजी मारी है। उन्हें भी लोगों ने बधाई दी है। इधर गोगरी नगर परिषद क्षेत्र के भोजुआ निवासी मणिशंकर गोस्वामी के पुत्र आशीष कुमार ने भी दारोगा की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। आशीष फिलहाल बीएसएफ में कार्यरत हैं। आशीष ने अपनी सफलता का श्रेय मां नंदनी देवी और पिता मणिशंकर गोस्वामी को दिया है। उनकी सफलता पर चंदू कुमार, अन्नू कुमार, कन्हैया, विनोद झा, मनमन बाबा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

    पीरपैंती के किसान का बेटा बना दरोगा।

    संवाद सूत्र,पीरपैंती: बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर में प्रखंड के चार और अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है, जिसमें महादेव टीकर निवासी किसान जितेंद्र यादव व अरुणा देवी की पुत्री काजल कुमारी, विकास नगर निवासी राजीव कुमार की पत्नी अनुपम अचला , विकास नगर के ही रंभू मंडल के पुत्र रोहन कुमार एवं टोपरा निवासी व वर्तमान शेरमारी निवासी सौरव कुमार साह ने दरोगा की अंतिम परीक्षा पास कर दरोगा बनने में सफल हुए हैं।

    चाय बेचने वाले कैलाश सिंह का पुत्र सुखराज बना दारोगा

    संवाद सूत्र, मनिहारी (कटिहार): दरोगा भर्ती परीक्षा के रिजल्ट निकलने के बाद मनिहारी में भी कई घरों में खुशी की लहर दौड़ी है। प्रकृति की मार व कटाव की दंश झेलते परिवार के बच्चे अपने मेहनत के बल पर दारोगा की परीक्षा में पास किए हैं। दारोगा बनने वालों में चाय बेचने वाले कैलाश सिंह का पुत्र सुखराज है तो दूसरी तरफ मनिहारी के मेदनीपुर निवासी अरविंद कुमार मोआर व अमिता मौआर के पुत्र अम्बुज नारायण ने भी इस परीक्षा में सफलता पाई है। इनके पास होने पर स्वजन द्विजेंद्र मौआर, चुन्नू मौआर, प्रकाश मौआर सहित करण मानस, निवर्तमान वार्ड पार्षद गुलाब चौधरी ने अंबुज के घर पहुंच कर मुंह मीठा कराकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अम्बुज ने कहा कि यह बड़े पापा,पापा,मम्मी,चाचा व परिजनों से मिले प्रेरणा से इस मुकाम को हासिल किया।

    comedy show banner
    comedy show banner