Gunda Parade Bihar: यहां 100 गुंडों की पुलिस ने निकाली परेड, थाना के गुंडा पंजी में दर्ज हैं इन बदमाशों के नाम
Gunda Parade Bihar बिहार के भागलपुर में रविवार को पुलिस ने अलग-अलग थानों में सौ से अधिक बदमाशों का गुंडा परेड कराया। एसएसपी ने क्राइम कंट्रोल के लिए इसे महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सभी थानों को सख्त हिदायत दी थी। गुंडा सूची में दर्ज बदमाशों को अपराध नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। वहीं इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में युवक गिरफ्तार किया गया।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Gunda Parade Bihar अपराध नियंत्रण की दिशा में पहल करते हुए भागलपुर एसएसपी के निर्देश पर रविवार को जिले के विभिन्न थानों में गुंडा परेड कराया गया। थाने के गुंडा पंजी में दर्ज लोगों को बुला कर पुलिस ने परेड कराया और उसके बाद सभी को किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त नहीं रहने की सख्त हिदायत दी गई। जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न थानों में एक सौ से अधिक संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों की परेड कराई गई है। पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि अपराध नियंत्रण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
आपत्तिजनक पोस्ट के आरोप में युवक गिरफ्तार
इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर तातातपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात काजवलीचक में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर शेयर किया गया था। युवक काजीवलीचक का निवासी है। शेयर करते ही इस पोस्ट पर नजर पड़ी तो पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपित युवक को फिर ऐसी हरकत करने पर कार्रवाई की हिदायत देते हुए बेकबांड पर छोड़ दिया। पुलिस ने इंटरनेट मीडिया यूजरों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी हालत में गैरजिम्मेदाराना पोस्ट न तो शेयर करें और न ही पोस्ट करें। ऐसा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कराई दो दुकानें खाली
रविवार को न्यायालय के आदेश पर तिलकामांझी थानाक्षेत्र के जवारीपुर जेल रोड स्थित सुमरित मंडल कांप्लेक्स की दो दुकानों को खाली कराया गया। न्यायालय द्वारा प्रतिनयुक्त किए गए प्रशासनिक टीम ने अवैध कब्जे से दुकानों को मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान भागलपुर व्यवहार न्यायालय के नाजिर, मजिस्ट्रेट और तिलकामांझी थाने के पुलिस बल मौजूद रहे।
सुमरित मंडल कांप्लेक्स के मालिक विमल कुमार मंडल ने बताया कि उनकी दुकानों पर किराएदार अपराजिता इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर नीरज कुमार झा का कब्जा था। वर्ष 2014 में लीज एग्रीमेंट समाप्त हो गया था। जिसके बाद न तो नया समझौता हुआ और न ही किराया जमा किया गया। किराएदार द्वारा दुकानों को खाली करने से इंकार करने पर वर्ष 2015 में मकान मालिक ने अदालत में एविक्शन का केस दायर किया।
लंबी सुनवाई के बाद 2024 में मुकदमा का फैसला मकान मालिक के पक्ष में आया। बावजूद इसके किराएदार ने दुकान खाली नहीं किया। इस पर मालिक ने 2025 में इक्जीक्यूशन केस दायर किया। फिर रविवार को अदालत के आदेश पर दुकानों को खाली कराया गया। बताया गया कि इससे पहले इसी कांप्लेक्स में किराएदार नीरज झा के कब्जे में एक गोदाम भी था। जिसे 31 मई 2025 के केस एवं इक्जीक्यूशन केस के तहत खाली कराया गया था। कांप्लेक्स मालिक विमल मंडल ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।