Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police ने फोड़ दिया वाहन चोर गिरोह का भांडा, 3 बाइक के साथ झारखंड के 3 बदमाश गिरफ्तार

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:36 AM (IST)

    Bihar Jharkhand News बिहार पुलिस ने झारखंड के गोड्डा और दुमका के रहने वाले तीन बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। भागलपुर के सिटी एसपी ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि तीन बाइक के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर बांका के एक शातिर को रिमांड पर लिया जा रहा है।

    Hero Image
    Bihar, Jharkhand News: बिहार पुलिस ने झारखंड के गोड्डा और दुमका के रहनेवाले तीन बाइक चोर को गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar News, Jharkhand News भागलपुर पुलिस ने तीन बाइक के साथ गोड्डा व दुमका के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। भागलपुर शहर से चोरी गई एक बाइक बांका में भी बरामद की गई है। बांका पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भागलपुर के एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में गोड्डा जिला के मेन चौक निवासी अमन झा, दुमका जिला के रामगढ़ थानाक्षेत्र के केंदुआ निवासी उज्ज्वल कुमार व गोड्डा जिला के सरोनी बाजार निवासी शयन कुमार शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बदमाशों के पास से चोरी की तीन बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार बदमाशों का मोबाइल जब्त कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोड्डा क्षेत्रों में कोयला और लकड़ी ढोने का काम ज्यादा होता है। चोरी कर बाइक इन इलाके में खपाया जाता है। बाइक 10-11 हजार रुपये में बिक्री की जाती है। गिरोह का लिंक भागलपुर से जुड़ा है।

    शहर के विश्वविद्यालय थाना इलाके का एक लड़का है, जो बाइक चोर गिरोह के लिए लाइजनिंग का काम करता है। सिटी एसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य गुर्गों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बांका  में गिरफ्तार आरोपित को रिमांड पर लेकर भागलपुर पुलिस पूछताछ करेगी। 

    उन्होंने बताया कि औद्योगिक थानाक्षेत्र के बियाडा परिसर में तीन दिन पहले बंद पड़े प्लास्टिक फैक्ट्री में लाखों की चोरी हुई थी। इस मामले का भी उद्भेदन कर लिया गया है। चोरी की संपत्ति के साथ कबाड़ी सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों ने अपराध भी स्वीकार कर लिया है।

    सिटी एसपी ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने एक साथ शराब पी थी। स्मैक का भी सेवन किया था। घटनास्थल की जांच के दौरान शराब की बोतलें वहां से बरामद की गई। बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में नगर डीएसपी अजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।