Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: बिहार पुल निर्माण निगम में आधी रात को घुस गए 2 चोर, पुलिस ने लोहा चुरा कर भाग रहे शातिरों को खदेड़कर पकड़ा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 12:03 AM (IST)

    Bihar News भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट खंजरपुर स्थित बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वर्कशाप का लोहा चोरी कर भाग रहे 2 चोरों को ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bihar News: बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड का लोहा चोरी कर भाग रहे 2 चोरों को पुलिस ने दबोचा।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar News भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट, खंजरपुर स्थित बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वर्कशाप का लोहा चोरी कर भाग रहे दो चोरों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों चोरों के पास से पुलिस ने दस-दस किलोग्राम लोहा बरामद किया है। जोगसर थाने का गश्ती दल कोयला घाट की तरफ गश्त लगा कर लौट रहा था, तभी पुलिस की गश्ती गाड़ी देखकर दोनों भागने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के जवानों ने दौड़ा कर दोनों चोरों को पकड़ लिया। उनकी पहचान छोटी खंजरपुर, कोयला घाट निवासी राहुल यादव और चंदन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस टीम उन्हें गिरफ्तार कर पुल निर्माण निगम परिसर ले गई और वहां उनकी शिनाख्त कराई गई। जोगसर थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

    पोद्दार टोली लेन में लोहे का सरिया चोरी करता एक गिरफ्तार

    जोगसर थाना क्षेत्र के पोद्दार टोली लेन निवासी संजय ठाकुर के निर्माणाधीन मकान से 31 अगस्त 2025 को लोहे का सरिया, लोहे का सेंटरिंग फ्रेम आदि चुरा कर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों की मदद से मकान मालिक ने पकड़ लिया था। स्थानीय लोगों ने चोरी का सरिया, सेंटरिंग फ्रेम आदि के साथ बूढ़ानाथ के दिगंबर साह लेन निवासी शत्रुघ्न कुमार को दबोच कर जोगसर पुलिस के हवाले कर दिया था।

    पोते को बचाने में डूबे दादा, परिवार में छाया मातम

    अकबरनगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर गांव में शुक्रवार को एक दुखद घटना में 75 वर्षीय जमाल डोम ने अपने पोते को बचाने के प्रयास में अपनी जान गंवा दी। बाढ़ के पानी में स्नान कर रहा पोता गहरे पानी में फंस गया था। उसकी चीख सुनकर दादा उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन पैर फिसलने से वे भी डूब गए। जब तक लोग मदद के लिए पहुंचे, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।

    वहीं ग्रामीणों के प्रयास से पोता डूबने से बचा लिया गया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पोते को बचाने के प्रयास में जमाल डोम की मौत हो गयी। मृतक की पत्नी अनिता देवी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।