Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार का ये रेलवे स्टेशन जल्द बनेगा जंक्शन, 19 करोड़ रुपये से हुआ रीडेवलपमेंट; मिलेंगी शानदार सुविधाएं

    Updated: Thu, 22 May 2025 05:26 PM (IST)

    पीरपैंती स्टेशन जल्द ही जंक्शन बनने जा रहा है जिसके पुनर्विकास पर 19 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से स्टेशन का उद्घाटन किया। स्टेशन पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं बढ़ाई गई हैं जिसमें प्रतीक्षालय फुट ओवर ब्रिज और दिव्यांगजन-अनुकूल बुनियादी ढांचा शामिल हैं। यह स्टेशन व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहाँ कोयला और मक्का की लोडिंग होती है।

    Hero Image
    बिहार का ये रेलवे स्टेशन जल्द बनेगा जंक्शन, 19 करोड़ रुपये से हुआ रीडेवलपमेंट; मिलेगी शानदार सुविधाएं

    संवाद सूत्र, पीरपैंती: पीरपैंती स्टेशन जल्द ही जंक्शन बनने जा रहा है। पीरपैंती गोड्डा रेल लाइन पीरपैंती से जल्द जुड़ेगी। इसके साथ पीरपैंती में दो एनएच का जक्शन भी है। पीरपैंती बिहार की पूर्वी सीमा है। पीरपैंती स्टेशन से कटिहार, गोड्डा और साहेबगंज जिले के यात्रियों का आवागमन होता है। व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी यह मालदा मंडल का खास और कमाऊ स्टेशन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां वर्षों तक ललमटिया से राजमहल परियोजना का कोयला की ढुलाई होती थी। यहां कोलडंप से रैक कोयला रैक लोडिंग होता था। अभी मक्का लोडिंग होता है। सीमेंट का भी रैक प्वाइंट है। यहां सीमेंट अनलोडिंग होता है। पीरपैंती में विद्युत ताप घर भी प्रस्तावित है। इन्हीं सबको लेकर पीरपैंती स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में चयन किया गया। इसके पुनर्विकास पर 19 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

    वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेशन का उद्घाटन किया। वर्चुअल उद्घाटन के मौके पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद थे। मालदा मण्डल के द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि के रूप में पीरपैंती विधायक ललन कुमार, कहलगांव विधायक पवन यादव भी मौजूद थे।

    पहले से अधिक बढ़ गई सुविधाएं:

    अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले चरण के अंतर्गत पीरपैंती स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का अगस्त 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया था। मंजूरी मिलते ही करीब 21 माह में स्टेशन बनकर तैयार हो गया।

    एनएसजी-5 श्रेणी में वर्गीकृत पीरपैंती स्टेशन, पूर्व रेलवे क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। जहां यात्रियों की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचे को अपग्रेड किया गया है। इस व्यापक कार्य योजना में सिविल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नलिंग और दूरसंचार (एस एंड टी), साइनेज, लिफ्टों की स्थापना और रूफ प्लाजा के साथ 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का विकास हुआ है। फुट ओवरब्रिज निर्माणाधीन है।

    इसके अतिरिक्त, स्टेशन की कार्यक्षमता और दृश्य सौंदर्य को बढ़ाने के लिए अलग-अलग आगमन और प्रस्थान के लिए ब्लॉक, पैदल यात्री मार्ग, आकर्षक मूर्तियां, मानक आंतरिक सज्जा और सौंदर्यपूर्ण प्रकाश व्यवस्था के साथ एक आधुनिक अग्रभाग बनाया गया है। बड़ी संख्या में स्टेशन पर ट्रेनों से उतरकर आने-जाने वाले यात्रियों को आवागमन का परेशानी नहीं होगी।

    पहले स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ एक ही गेट था। जिससे यात्रियों का आवागमन होता था। अब स्टेशन पर दो गेट अग्र भाग में बनाए गए हैं। प्रवेश और निकासी द्वारा अलग-अलग बनाए गए हैं। पुनर्विकास के तहत स्टेशन पर सौंदर्यपूर्ण प्रकाश व्यवस्था के साथ एक आधुनिक अग्रभाग का निर्माण कराया गया है।

    प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी का प्रतीक्षालय बनाया गया है। इसके अलावा, एक आरक्षित लाउंज, एक कार्यकारी लाउंज और एक महिला प्रतीक्षालय का विकास किया गया है। यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए परिसंचारी क्षेत्र का विकास किया गया है। सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए दिव्यांगजन-अनुरूप बुनियादी ढांचे बनाए गए हैं। यात्रियों के लिए अलग-अलग जगह पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए गए हैं।