Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब‍िहार पंचायत चुनाव 2021: क्‍या आपको पता है चुनाव प्रचार के लिए आप किस वाहन का उपयोग करेंगे, जान लीज‍िए

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Sep 2021 06:42 AM (IST)

    ब‍िहार पंचायत चुनाव 2021 नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। कहीं-कहीं हो भी गया है। प्रत्‍याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच चुनाव प्रचार के लिए वाहनों के इस्‍तेमाल की सूची बना दी गई है। किस पद के प्रत्‍याशी किस वाहन से करेगे चुनाव प्रचार। जान‍िए

    Hero Image
    एक बड़ी गाड़ी पर चुनाव प्रचार करेंगे प्रत्याशी।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। ब‍िहार पंचायत चुनाव 2021: ग्राम पंचायत के सदस्य व ग्राम कचहरी के पंच पद के प्रत्याशी को चुनाव प्रचार के लिए मात्र एक यांत्रिक दोपहिया वाहन, मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य पदों के प्रत्याशी को दो यांत्रिक दो पहिया वाहन या फिर एक हल्का मोटर वाहन और जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी को अधिकतम चार दोपहिया वाहन या दो हल्के मोटर वाहन का उपयोग कर सकेंगे। प्रत्याशी चाहें तो रिक्शा, बैलगाड़ी, घोड़ागाड़ी से भी चुनाव प्रचार कर सकेंगे। इसका खर्च प्रत्याशी के व्यय में जोड़ा जाएगा। चुनाव प्रचार मतदान के 48 घंटे पहले समाप्त हो जाएगा। इसके बाद मोटर वाहन का उपयोग बंद हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशिक्षण द‍िया

    इधर, जगदीशपुर प्रखंड भवन स्थित सभागार में सोमवार को प्रखंड अंतर्गत सभी माध्यमिक, मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी मतदान केन्द्रों पर सभी प्रकार मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिस मतदान केन्द्रों पर कुछ कमी है। उसकी जानकारी ली गई तथा संबंधित विभाग को उसे ठीक करने का निर्देश दिया गया। बैठक के बाद दूसरी पाली में दाे बजे  से मतदान के लिए ईवीएम तैयार करने एवं मतपत्र के बिखंडन का प्रशिक्षण निदेशक डीआरडीए द्वारा सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा कर्मियों को दिया गया। इस अवसर आर और सह प्रखंंड विकास पदाधिकारी तरूण केशरी, प्रभारी अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, मध्य विद्यालय जगदीशपुर के प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र सहित दर्जनों शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित थे।

    चुुुनाव प्रचारी जारी

    इस बीच सभी प्रत्‍याशी चुनाव प्रचार करने लगे हैं। बताया जा रहा है कि मानकों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। वाहनों के इस्‍तेमाल में न‍िर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। ज्‍यादा वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। इस बीच जिला प्रशासन ने ऐसे प्रत्‍याशी को च‍िन्हित करने का न‍िर्देश द‍िया गया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner