बिहार पंचायत चुनाव 2021: जमुई में तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र के पास दारू पार्टी! मिली अंग्रेजी शराब की बोतलें और खाना
बिहार पंचायत चुनाव 2021 के तीसरे चरण का मतदान शुक्रवार को बिहार के 35 जिलों में हो रहा है। ऐसे में जमुई के एक मतदान केंद्र के पास से दारू पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। यहां से अंग्रेजी शराब की बोतले और सब्जी पूड़ी मिला है।

जागरण संवाददाता, जमुई। बिहार पंचायत चुनाव 2021: तीसरे चरण के मतदान के तहत जिले के जमुई सदर तथा गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत 20 पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं। दोनों प्रखंड में 268 मतदान केंद्रों पर वोटिंग चल रही है। ऐसे में दारू पार्टी के आयोजन की खबर भी सामने आई है। मौके से अंग्रेजी शराब की बोतले और खाने में सब्जी-पूड़ी की बरामदगी की गई है। पोलिंग बूथ के पास ही इस पार्टी का आयोजन किया गया। प्रशासन को जैसे ही इस बात की सूचना मिली, मौके पर से खाली शराब की बोतलें और खाने को जब्त किया गया।
मामला, खड़सारी गांव के 47 नंबर बूथ का है। यहां समीप खाना बनाते व खिलाने के दौरान डीटीओ ने छापेमारी की। इस छापेमारी में 50 से अधिक शराब की खाली बोतलें बरामद की गईं, जो इस बात का संकेत कर रही थीं कि मतदान के दिन यहां वोटरों को लुभाने के लिए दारू पार्टी का आयोजन किया गया। अंग्रेजी शराब की 50 बोतलें बरामद होने के बाद ये बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। इधर जिला परिषद प्रत्याशी तनुज सिंह और मुखिया प्रत्याशी धर्मेंद्र मिस्त्री पर एफआईआर की बात सामने आ रही है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बिहार में शराबबंदी के बाद भी दारू पार्टी
सवाल ये उठ रहा है कि बड़े पैमाने पर शराब की खाली बोतलें मिलने के बाद जिन्होंने इसका सेवन किया वो तो गांव के लोग ही होंगे? ऐसे में जहां बिहार में शराब की बिक्री अवैध है तो वहीं पीना भी। तो प्रशासन इतनी शराब पी चुके लोगों पर शिकंजा कसेगा। फिलहाल, दारू पार्टी को लेकर इलाके में पुलिस कैंप कर रही है।
सवाल ये भी है कि जिस शराबबंदी कानून को लागू कराने के लिए पूरा पुलिस प्रशासन दिन रात छापेमारी करता है, तो क्या पंचायत चुनाव में धड़ल्ले से शराब खपाई गई? जमुई के इस गांव में आयोजित हुई दारू पार्टी इस सवाल को जायज बता रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।