Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Panchayat Chunav 2021 Result : जीत का जश्न-हार की निराशा, जारी है पहले चरण की मतगणना, धोरैया में कई पुराने चेहरे

    Bihar Panchayat Chunav 2021 Result बिहार में पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण की वोटिंग 24 सितंबर को हुई। मतदाताओं ने किसे अपना मुखिया चुना उसके लिए मतगणना जारी है। इस बीच परिणाम भी लगातार आ रहे हैं छोरैया में कई पुराने चेहरे...

    By Shivam BajpaiEdited By: Updated: Sun, 26 Sep 2021 06:47 PM (IST)
    Hero Image
    गांव की सरकार- बांका, जमुई और मुंगेर से आ रहीं फोटोज

    आनलाइन डेस्क, भागलपुर। Bihar Panchayat Chunav 2021 Result : पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को पूर्ण हुआ। रविवार को फर्स्ट फेज के इलेक्शन के लिए मतगणना जारी है। ऐसे में हमारे संवाददाता लगातार ग्राउंड से पल-पल की रिपोर्ट आप तक पहुंचा रहे हैं। परिणाम भी आने लगे हैं और जीत का जश्न भी मनाया जा रहा है। गांव की सरकार बनाने में मतदाताओं ने जो दिलचस्पी दिखायी अब वे अपने पसंद के उम्मीदवारों की जीत की भी कामना कर रहे हैं। जहां परिणाम आ गए हैं वहां हारे हुए प्रत्याशियों के चेहरे पर हार की निशाशा भी देखी जा सकती है। चलिए फोटो के माध्यम से देखते हैं ग्राउंड की हलचल...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांका पीबीएस कॉलेज: मतदान केंद्र के बाहर समर्थकों की लगी भीड़

    (जीत गए होए... जोगीरा...सररा रा रा) 

    पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान किया गया है। मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में वोटिंग हुई। अब इनके लिए मतगणना की जा रही है। मतदान केंद्र से लाइव तस्वीरें हमारे रिपोर्टस भेज रहे हैं।

    (परिणाम जानने की बेताबी-खिड़की में प्रत्याशियों की भीड़)

    मुंगेर में की जा रही मतगणना

    मुंगेर से परिणाम आने लगे हैं। वोटों की गिनती लगातार जारी है। शाम चार से पांच बजे तक मतगणना पूरी होने की संभावना है। गांव में किसकी-किसकी सरकार बनी, इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी। बहरहाल ये तस्वीर देखिए...

    प्रत्याशियों में दिखी बेचैनी

    बांका में मतदान केंद्र के बार प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में साफ बेचैनी दिखाई दी। हर किसी के चेहरे पर चिंता कि क्या परिणाम होंगे, जैसे-जैसे रिजल्ट आया। हारे हुए प्रत्याशी मायूस होकर वापस लौटते भी दिखाई दिए। 

    पढ़ें: Bihar Panchayat chunav 2021: पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी हारीं, CM नीतीश के करीबी रहे मेवालाल के भाई की पत्नी ने दी मात

    गांव की सरकार- दिलचस्प तस्वीर सामने आई मुंगेर से, यहां पंचायती राज मंत्री की भाभी चुनाव हार गईं। जीत मिली किसे, जदयू से विधायक रहे दिवंगत मेवालाल के भाई की पत्नी को। अब चारों ओर चर्चा तेज है।

    जीत का जश्न 

    जमुई के सिकंदरा प्रखंड के महादेव सिमरिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी विनोद यादव ने जीत दर्ज की। इसके बाद विक्ट्री का साइन दिखाकर जमकर जश्न मनाया। तस्वीरें सीधे मतगणना केंद्र से.

    अबतक धोरैया का परिणाम

    प्रखड धोरैया

    काठ बनगांव बिरबलपुर

    निर्जला देवी

    मकैता बबुरा

    त मन्ना प्रवीण

    ताहिरपुर गौरा

    बीबी हाजरा खातून

    बटसार

    रजनीश कुमार 1568

    इंद्रदेव मंडल 982

    करहरिया

    मु जहांगीर 2187

    पवन कुमार 1196

    महिला विशनपुर

    फरहत प्रवीण