Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: जमीन के लिए तीन सगे भाइयों में हिंसक झड़प, 2 की मौत... एक-दूसरे पर लाठी और चाकू से किया हमला

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:42 PM (IST)

    Bihar News भागलपुर के घोघा में जमीन के लिए तीन सगे भाइयों में हुई हिंसक झड़प में दो भाइयों की मौत हो गई। तीसरा भाई भी मौत से जूझते हुए अस्पताल में भर्ती है। बताया गया कि ओलपुरा गांव में सोमवार देर रात भाइयों ने एक दूसरे पर लाठी और चाकू से हमला बोल दिया। एफएसएल की टीम भी मौका-ए-वारदात पर पहुंची।

    Hero Image
    Bihar News: भागलपुर में जमीन के लिए सगे भाइयों में हुई हिंसक झड़प में दो भाइयों की मौत हो गई।

    संवाद सूत्र, घोघा। Bihar News भागलपुर जिले के घोघा प्रखंड क्षेत्र के ओलपुरा गांव में सोमवार देर रात जमीन को लेकर तीन सगे भाइयों में हिंसक झड़प हो गई। खून के रिश्ते एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर दिया। जिसमें सभी बुरी तरह जख्मी हो गए। उपचार के दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई। तीसरे जख्मी भाईऔर उसकी पत्नी का इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाद अवध पाठक, नीरज पाठक व हरिद्वारिका उर्फ गुडेश पाठक के बीच हुआ था। मारपीट के दौरान बीच-बचाव में आई अवध पाठक की पत्नी नीलम कुमारी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल कहलगांव पहुंचवाया।

    जहां प्राथमिक उपचार के बाद सबों को जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान घायल नीरजकांत पाठक व हरिद्वारिकानाथ (गुडेश पाठक) की मौत हो गई। इधर, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के सहायक निदेशक अमित कुमार अपनी जांच टीम के साथ ओलपुरा पहुंचे और कई जगहों से सैंपल इकट्ठे किए। मौके पर घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार व एसआई नवीन सिंह उपस्थित थे।

    ग्रामीणों ने ये कहा

    ग्रामीण सूत्रों के अनुसार घर का माहौल दो पक्षों में बंटा हुआ है। एक पक्ष में बहन किरण तिवारी, नीरजकांत तिवारी व हरिद्वारिका पाठक जबकि दूसरे पक्ष में अवध पाठक व उनकी पत्नी नीलम कुमारी शामिल हैं। हिंसक झड़प के बाद दोनों पक्षों के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एक पक्ष की ओर से बहन किरण ने अवध पाठक व नीलम कुमारी के खिलाफ तो अवध पाठक ने नीरज, किरण व हरिद्वारिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

    दो भाइयों के शव का पोस्टमार्टम करा कर देर शाम शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। आवश्यक जांच पड़ताल व कार्रवाई की जा रही है।- अजीत कुमार, घोघा थानाध्यक्ष

    comedy show banner
    comedy show banner