Bihar: मोबाइल झपटकर भाग रहे दो उचक्कों की तबीयत से धुनाई... लोगों ने बाजार में दौड़ाकर पकड़ा, बाइक वाले की बची जान
Bhagalpur News भागलपुर के खंजरपुर इलाके में बाइक सवार का मोबाइल झपटकर भाग रहे दो उचक्कों को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। उसके पास से छिने गए दो और मोबाइल बरामद किया गया है। झपटमारों में एक हबीबपुर का रहने वाला नूर हसन तो दूसरा गोड्डा का रहने वाला है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar News बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर में रविवार को बाइक सवार युवकों का मोबाइल झपटकर भाग रहे दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने घेरकर पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से छीने गए मोबाइल को बरामद किया। इसके अलावे शनिवार को शहर के अन्य जगहों पर छीने गए दो और मोबाइल को पुलिस ने बदमाशों के पास से बरामद किया। धराए बदमाशों में एक हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाउदचक का रहने वाला नुन हसन और दूसरा सोनू कुमार सिंह गोड्डा जिले का रहने वाला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों झपटमारों को पकड़कर थाने ले गई।
खंजरपुर दुर्गा मंदिर के पास रहने वाला रूपेश कुमार अपने दोस्त आदित्य के साथ बाइक से मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। बताया कि वह सड़क से जा रहे थे तभी पीछे से दो झपटमार बाइक से आए। दोनों हमलोगों के पीछे-पीछे कुछ दूर तक आए और अचानक मोबाइल छिन कर भागने लगे। जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही झपटमारों ने गिरा दिया। जिससे जमीन पर घसीटा गए। हल्की चोट भी आयी। खंजपुर बड़गाछ के पास स्थानीय लोगों की मदद से दोनों झपटमारों को पकड़ लिया और डायल 112 को सूचना दी गई।
धराए झपटमारों में एक हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाउदचक का रहने वाला नूर हसन तो दूसरा गोड्डा जिले का सोनू कुमार सिंह है। नूर हसन के पास से युवक का छिना हुआ मोबाइल मिला। सोनू के पास भी दो मोबाइल थे। पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि शनिवार को दो जगह पर छिनतई को अंजाम दिया गया था। जिसमें सराय चौक समीप एटीएम के पास से एक युवती का तो दूसरा सैंडिस के पास से युवक का मोबाइल छीना था।
झपटमारों के निशाने पर महिलाएं
जून माह से अब तक शहरी क्षेत्र में छिनतई की सात से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। गत सोमवार को हडबड़िया काली मंदिर के पास तो बुधवार को पैदल जा रही महिला से चेन छिन लिया गया था। वहीं, घंटाघर के सामने भाजपा नेत्री के गले से चेन छिना लिया था। 17 जुलाई को जीरोमाइल के समीप सोनी देवी के गले से चेन झपटा गया था। वहीं सात जुलाई को जीरो माइल के समीप ही ज्योति बिहार कालोनी से महिला की चेन छिनी गई। छह जून को स्टेशन चौक पर शाहकुंड की छात्रा का मोबाइल झपट लिया गया। जबकि 19 जून को बांका से आई महिला का तिलकामांझी हटिया में मोबाइल झपट लिया गया था।
त्योहारों का आया मौसम, खुद रहें सतर्क
त्योहार का मौसम आ गया है। ऐसे में स्थानीय झपटमार दूसरे राज्यों के अपराधियों के साथ मिल कर वारदात को अंजाम देने में लगे है। पूर्व में भी झारखंड के कई चोर यहां पकड़ में आ चुके है। ऐसे में खास कर महिलाओं को अपने मोबाइल एवं चेन की सुरक्षा करनी होगी। पुलिस अब तक झपटमारी में कुछ खास नहीं कर पायी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।