Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की छह बोगियां हुईं अलग, हादसा टला; फाटक पर लगा रहा जाम

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 11:59 PM (IST)

    भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर अकबरनगर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप चलती मालगाड़ी से छह बोगियां खुलकर अलग हो गईं। गनीमत रही कि मालगाड़ी की गति कम थी और बड़ी घटना टल गई। घटना शनिवार की शाम 556 बजे की है। ग्रामीणों ने अकबरनगर स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी। जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर डाउन लाइन पर सुल्तानगंज की ओर से एक मालगाड़ी अकबरनगर की ओर जा रही थी।

    Hero Image
    अकबरनगर में रेल पाट होने के कारण समपार के समीप लगा जाम। फोटो- जागरण

    संवाद सूत्र, अकबरनगर (भागलपुर)। भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर अकबरनगर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप चलती मालगाड़ी से छह बोगियां खुलकर अलग हो गईं। गनीमत रही कि मालगाड़ी की गति कम थी और बड़ी घटना टल गई। घटना शनिवार की शाम 5:56 बजे की है। ग्रामीणों ने अकबरनगर स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर डाउन लाइन पर सुल्तानगंज की ओर से एक मालगाड़ी अकबरनगर की ओर जा रही थी। अकबरनगर के पश्चिमी केबिन के समीप पहुंचते ही मालगाड़ी का पिछला हिस्सा गार्ड सहित छह बोगियों के साथ अलग हो गया।

    अंधेरा होने के कारण इसकी जानकारी चालक, गार्ड और गेटमैन को भी नहीं हुई, लेकिन इंजन का प्रेशर कम होने की वजह से इसकी सूचना चालक ने गार्ड को दी। गार्ड ने देखा कि बोगी को आपस में जोड़ने वाली कपलिंग खुलने के कारण मालगाड़ी की छह बोगियां अकबरनगर के पश्चिमी केबिन के समीप ही खड़ी रह गई और इंजन सहित छह बोगियां लगभग 20 मीटर दूर पहुंच गई।

    चालक ने पीछे की मालगाड़ी

    इसके बाद चालक ने मालगाड़ी को पीछे किया और रेलवे कर्मचारियों ने कपलिंग ठीक की। शाम करीब 6:17 बजे मालगाड़ी अकबरनगर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई। अकबरनगर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर मालगाड़ी करीब 43 मिनट तक रुकी रही।

    स्टेशन मास्टर अब्दुल बहाव ने बताया कि ट्रेनों की कपलिंग खुलना व टूटना साधारण बात है। कंपन के चलते खुल जाता है। मालगाड़ी की बोगियां जुटने के बाद परिचालन सामान्य हो गया। वहीं, समपार के बीचोबीच मालगाड़ी खड़ी रहने के कारण दोनों ओर जाम लग गया।

    अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफार्म से रवाना होने वाली साहेबगंज-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन को तीन नंबर प्लेटफार्म से रवाना किया गया। साहेबगंज-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन 25 मिनट तक सुल्तानगंज स्टेशन पर खड़ी रही।

    यह भी पढ़ें - BPSC Teacher: नवनियुक्त्त शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ीं, अब एक और जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा, बनाई गई कमेटी

    यह भी पढ़ें - Tejashwi Yadav को सता रही PM मोदी की चिंता! संसद सुरक्षा चूक पर Amit Shah से मांग लिया जवाब