Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर, जातियों के नाम पर भड़काऊ पोस्ट डाला तो जाना पड़ेगा जेल, जानें DIG का नया निर्देश

    By Kaushal Kishore MishraEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 12:23 PM (IST)

    अब जातियों के नाम पर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट डालना किसी को भी महंगा पड़ सकता है। ऐसे मामलों में सीधे केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। भागलपुर में जातीय जनगणना महिला आरक्षण और जातीय व धार्मिक मसले को लेकर आपत्तिजनक भड़काऊ पोस्ट को लेकर इंटरनेट मीडिया पर निगरानी शुरू हो गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जातियों के नाम पर आपत्तिजनक भड़काऊ पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर डाल तनाव फैलाने वालों की अब खैर नहीं। ऐसे तत्वों की पहचान कर उनपर न सिर्फ केस दर्ज होगा बल्कि उन्हें जेल की सलाखों के अंदर जाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के निर्देश के बाद रेंज डीआइजी विवेकानंद ने भागलपुर, बांका और नवगछिया के एसपी को इस बाबत सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। उक्त निर्देश पर भागलपुर, बांका और नवगछिया के पुलिस अधीक्षकों ने इंटरनेट मीडिया पर ऐसी गतिविधियों की निगरानी शुरू करा दी है।

    इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की नजर पैनी

    तीनों जिलों में पुलिस की तकनीकी सेल ने इंटरनेट मीडिया पर पैनी नजर रखते हुए ऐसे तत्वों की पहचान में जुट गई है। यानी अब जातियों के नाम पर ऐसा कोई भी पोस्ट डाल तनाव फैलाने की कोशिश करेगा। किसी की धार्मिक भावना को भड़काने का प्रयास करेगा तो उन्हें पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए जेल की सलाखों के अंदर कर देगी।

    जाति आधारित गणना के बाद जातियों के नाम पर उन्माद फैलाने और लोगों को उकसाने वालों की निगरानी और कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। इंटरनेट मीडिया पर ऐसे पोस्ट करने वालों पर पुलिस मुख्यालय की इंटरनेट मीडिया यूनिट भी नजर रख रही है।

    यू-ट्यूब और फेसबुक पर जातियों के नाम पर उन्माद फैलाने वाले पोस्ट शेयर किए जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इंटरनेट मीडिया पर उन्माद की कोशिश जाति के नाम पर हो या किसी अन्य के नाम पर, इसकी 24 घंटे निगरानी अब भागलपुर, नवगछिया और बांका जिले की पुलिस करने लगी है।

    तकनीकी सेल अलर्ट

    ऐसे लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आने वाले पर्व-त्योहार को लेकर भी इंटरनेट मीडिया पर रेंज के तीनों जिलों की पुलिस की तकनीकी सेल साइबर पेट्रोलिंग कर रही है।

    थानाध्यक्षों को अपने इलाके की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखने को कहा गया है कि वैसे तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई कर बंध पत्र भरवाएं।

    दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई करा एसडीओ सदर के यहां उनके नामों की अनुशंसा प्रतिवेदन के माध्यम से दें जो चौक-चौराहे पर गलत अफवाह उड़ा तनाव पैदा करते हों। जातियों को लेकर भड़काने वाली बातें बोल लोगों को उकसाने का काम करते हों।

    यह भी पढ़ें- जातीय गणना रिपोर्ट पर असली सियासी बवाल अभी बाकी! विधानसभा सत्र में अपना-अपना दांव चलते नजर आएंगी पार्टियां 

    यह भी पढ़ें- चिराग पासवान ने जाति आधारित गणना पर उठाए सवाल, बोले- इसमें हेराफेरी है; तटस्थ एजेंसी से दोबारा करवाई जाए 

    comedy show banner
    comedy show banner