Bihar: 2 महिलाएं चार पहिया वाहन में कर रही थीं गंदा काम... पुलिस ने रोककर ली तलाशी, तो हुआ बड़ा खुलासा; मणिपुर से लाए 2 किलो ब्राउन शुगर जब्त
Bihar News मणिपुर की रहने वाली 2 महिलाओं को 2 किलो ब्राउन शुगर के साथ बिहार के भागलपुर में पकड़ा गया है। पुलिस ने इस मामले में नशे के कारोबार में शामिल कुल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये अवध आसाम ट्रेन से उतरकर नवगछिया में डिलिवरी देने पहुंची थीं। नवगछिया पुलिस की को मिली बड़ी कामयाबी सम्मानित होंगे कर्मी

संवाद सूत्र, नवगछिया। Bihar News भागलपुर की नवगछिया पुलिस ने नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए सोमवार को एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने अन्तरराज्यीय गिरोह के दो महिला और एक पुरुष तस्कर को लगभग 2 किलो ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
एसपी प्रेरणा कुमार ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि 18 अगस्त को बिहपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि अवध असाम ट्रेन से दो संदिग्ध महिला तस्कर उतरी हैं और चार पहिया वाहन से नवगछिया की ओर बढ़ रही हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित करते हुए अपनी अगुवाई में पुलिस टीम के साथ बिहपुर पावर सब स्टेशन के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया।
इसी दौरान एक संदिग्ध गाड़ी को देखकर उसे रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान मंगला गुरंग उर्फ मंगला राय (मणिपुर) से 1056.64 ग्राम और संजना थापा (मणिपुर) से 1047.77 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। कुल बरामदगी 2098.41 ग्राम रही।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे मणिपुर से ब्राउन शुगर लेकर नवगछिया पहुंचे हैं। वे इसे स्थानीय तस्कर गौतम राय व मोगन कुमार को सौंपने वाले थे। इसके बदले उन्हें मोटी रकम मिलने वाली थी। वे काफी समय से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे थे।
इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी ने बताया कि तस्करों से बरामद की गई सामग्री में दो किलो ब्राउन शुगर, तीन मोबाइल फोन और एक चार पहिया वाहन शामिल है। बिहपुर थाना कांड संख्या-205/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(सी)/21(सी)/25/29 के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान में शामिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा, रिया कुमारी, सअनि अशोक कुमार, सुजेन्द्र विश्वास, विद्यानंद तिवारी एवं सोनम कुमारी को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि बरामद की गई ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत दो करोड़ से अधिक है। उन्होंने कहा कि इस मामले में नवगछिया और उसके आसपास के क्षेत्रों में तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए विशेष जांच टीम बनाई जाएगी। यह टीम मणिपुर से लेकर रोहतक तक तस्करों के नेटवर्क की जांच करेगी।
गिरफ्तार तस्करों में गौतम राय, निवासी सतीश नगर, थाना पसराहा, खगड़िया, मंगला गुरंग उर्फ मंगला राय और संजना थापा शामिल हैं। एसपी ने कहा कि नशे के इस बड़े खेप की बरामदगी ने स्पष्ट कर दिया है कि नवगछिया पुलिस नशे के धंधेबाजों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।