बंद बोरे में मिली छोटू कुरैशी की लाश... पांव कटे हुए और शरीर पर चोट के निशान; भागलपुर के कब्बाली मैदान से बरामद
Bhagalpur News Today भागलपुर में धारदार हथियार से युवक की हत्या कर शव बोरे में बंद कर तालाब में फेंक दिया गया। मृतक छोटू कुरैशी की गर्भवती पत्नी काजल की भी 19 जुलाई 2021 को हत्या कर दी गई थी। फिलहाल पुलिस छोटू की हत्या का कारण तलाश रही है। उसे नशे की लत लग गई थी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News Today बबरगंज थाना क्षेत्र के मोगलपुरा में मंगलवार सुबह एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक छोटू कुरैशी का शव बंद बोरे में कब्बाली मैदान के पोखर से बरामद किया गया। ग्रामीणों ने सुबह में शव देखकर पुलिस को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी-दो राकेश कुमार ने बबरगंज पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर स्वजन व लोगों से पूछताछ की। छोटू के पिता नाजिर कुरैशी ने आशंका जताई है कि उसके बेटे की हत्या कर शव पोखर में फेंका गया है। पुलिस टीम मामले की गहन छानबीन कर रही है।
डीएसपी सिटी-दो राकेश कुमार ने बताया कि परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर कई बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। फोरेंसिक जांच दल ने भी मौके पर पहुंचकर नमूने लिए हैं। छोटू कुरैशी का शव बंद बोरे में पाया गया, जिसके पांव कटे हुए थे और शरीर पर चोट के निशान भी थे। पुलिस ने स्वजन के बयान के आधार पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
छोटू कुरैशी की गर्भवती पत्नी काजल की 19 जुलाई, 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय काजल अपने घर के दरवाजे के पास खड़ी थी। उसके पिता मुहम्मद आरिफ की हत्या की साजिश रच रहे अपराधियों ने काजल को निशाना बनाया। अंडरवर्ल्ड सरगना फेकू मियां के बेटे टिंकू और इंतेसार ने इस हत्या को अंजाम दिया था। काजल की हत्या के बाद उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई थी। काजल हत्याकांड में 29 जुलाई 2024 को इंतेसार और उसकी भाभी जेबा को सजा सुनाई गई थी।
छोटू कुरैशी के पिता ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद छोटू मानसिक रूप से टूट गया और नशे का आदी हो गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने बेटे को दूसरी शादी करने के लिए समझाया, लेकिन वह किसी की नहीं सुनता था और नशा छोड़ने में भी असफल रहा। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
बदमाशों ने युवक को धक्का देकर ट्रेन से गिराया
मंगलवार को मोबाइल छीनने का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को लोकल ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया। बदमाशों ने नाथनगर हरिदासपुर निवासी किरानी मंडल केपुत्र शिबू कुमार मंडल (23)को धक्का दिया। ट्रेन से गिराकर शिबू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक इलाज के बाद जख्मी को मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस घटना ने एक बार स्टेशन और ट्रेन पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
किरानी मंडल के अनुसार वह अपने पुत्र शिबू के साथ लोकल ट्रेन से भागलपुर आ रहे थे। नाथनगर से ट्रेन के खुलते ही दो बदमाश उनके पुत्र के हाथ से मोबाइल छीनने लगे। इसका विरोध करने पर अपराधियों ने पुत्र को ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया और मोबाइल लेकर फरार हो गये। उन्होनें बताया कि पटरी पर गिरने से पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना भागलपुर स्टेशन अधीक्षक को दी गई। उन्होंने जीआरपी को इसकी सूचना दी।
एसएस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित को जीआरपी थाना में आवेदन देने के लिए कहा गया है। रेल पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। लेकिन पीड़ित की ओर से अबतक केस दर्ज नहीं कराया गया है। बता दें कि 22 अप्रैल को भी सबौर स्टेशन के पास छिनतई का विरोध करने पर ट्रेन से गिराए जाने से खगड़िया की एक युवती की मौत हो गई थी। उस घटना में संलिप्त दो बदमाश अब तक नहीं पकड़े जा सके हैं।
एक सप्ताह पहले भागलपुर स्टेशन पर यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहे एक बदमाश को लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर जीआरपी के हवाले कर दिया था। इससे पहले भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी में छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने यात्री पर चाकू से प्रहार कर दिया था। बदमाश पश्चिमी केबिन के पास उतरकर भाग गया था। रेल पुलिस के अनुसार उस घटना की अबतक किसी ने आवेदन नहीं दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।