'औकात बता देंगे तुमको, देख रहा है ये पिस्तौल'... राघोपुर में सड़क बना रहे ठेकेदार पर युवक ने तान दिया कट्टा
Bihar News भागलपुर के मधुसूदनपुर में सड़क बनाने के विवाद में एक युवक ने ठेकेदार पर सरेआम कट्टा निकाल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को देसी पिस्तौल और गोली के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया है। राघोपुर गांव में बन रही सरकारी सड़क को रोकने पर जबर्दस्त विवाद हुआ।

संवाद सहयोगी, नाथनगर (भागलपुर)। Bihar News भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में सड़क बनाने को लेकर हुए विवाद में शनिवार को जमकर बवाल हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गोली चलने की नौबत आ गई। गनीमत रही कि सूचना मिलते ही समय पर पुलिस के मौके पर पहुंच जाने से गोली चलाने की धमकी देने वाले युवक को एक कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि अरुण कुमार के पास से एक कट्टा और गोली बरामद किया गया है। सड़क बनने को लेकर हुए विवाद में गांव के ही अमित नाम के व्यक्ति पर हमला करने के लिए कट्टा निकाला गया था। लेकिन उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे रविवार को जेल भेजा जाएगा।
जानकारी के अनुसार गांव में सरकारी फंड से संवेदक द्वारा सड़क का निर्माण करवाया जा रहा था। सड़क निर्माण के दौरान पहले उसी गांव के एक व्यक्ति से नोकझोंक शुरू हो गई। उसी बीच अरुण अपने घर से बाहर निकला और गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि अब वह किसी सूरत में सड़क नहीं बनने देगा। ठेकेदार को उसकी औकात बता देगा।
ठेकेदार अमित ने उसका विरोध करते हुए पूछा कि वह सड़क क्यों नहीं बनने देगा। इस पर अरुण ने हथियार निकाल कर उसे गोली मार देने की धमकी दी। तब तक वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी। ग्रामीणों में से किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली घटनास्थल पर पहुंचे और अरुण को कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।