Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar, Katihar News: बिहार के कटिहार में मंदिर पर पथराव के बाद जमकर बवाल... मुहर्रम जुलूस के दौरान मचा उपद्रव

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 05:08 PM (IST)

    Bihar Katihar News बिहार के कटिहार में मंदिर पर पथराव के बाद जमकर बवाल होने की खबर आई है। मुहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने मोहल्ले के घरों पर भी पत्थरबाजी की। डीएम एसपी समेत मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है। शांति कायम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    Katihar News कटिहार में मंदिर पर पथराव के बाद जमकर बवाल हुआ है।

    जागरण संवाददाता, कटिहार। Katihar News कटिहार में जमकर बवाल हुआ है। यहां नया टोला स्थित सार्वजनिक मंदिर पर शरारती तत्वों ने पथराव किया है। घटना के वक्त वहां से मुहर्रम जुलूस निकाला जा रहा था। मौके पर डीएम, एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है। मंदिर परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस मोहल्ले के घरों पर भी पत्थरबाजी की गई है। कई गाड़ियों को भी क्षति पहुंचाया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया।

    मुहर्रम जुलूस के दौरान बजरंगबली मंदिर पर पत्थराव

    • नया टोला स्थित सार्वजनिक महावीर मंदिर पर किया पत्थराव
    • मुहल्ले के घरों पर पत्थराव
    • दो बाइक किया क्षतिग्रस्त
    • एटीएम को बनाया निशाना
    • मंदिर के प्रथम तल पर बड़े-बड़े पत्थर फेंक प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया का प्रयास
    • डीएम-एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
    • पूर्व उपमुख्यमंत्री व एमएलसी पहुंचे मौके पर

    कटिहार के दैनिक जागरण संवाददाता ने बताया कि मुहर्रम जुलूस के दौरान शहर के नया टोला स्थित सार्वजनिक मंदिर पर रविवार की दोपहर पत्थराव किया गया है। घटना के बाद डीएम मनेष कुमार मीणा, एसपी वैभव कुमार शर्मा समेत भारी पुलिस बल ने मंदिर परिसर को पुलिस शिविर में तब्दील कर दिया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए हैं।

    कटिहार में मंदिर पर पथराव के बाद बिखरे ईंट-पत्थर। 

    महावीर की प्रतिमा को भी नुकसान

    उन्मादी भीड़ ने पत्थरबाजी से मंदिर के प्रथम तले में स्थापित महावीर की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। साथ ही मुहल्ले के घरों पर पत्थरबाजी की। दो बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। एटीएम सेंटर में भी तोड़फोड़ की। एक सिपाही भी जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार उन्मादी खुले घर में घुसने का भी प्रयास कर रहे थे। पत्थरबाजी का विरोध करते हुए दूसरे पक्ष के लोगों ने भी जवाबी पत्थरबाजी की। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। फिलवक्त जिला प्रशासन कुछ भी बताने से इंकार रही है।