Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्ते की लाश उठाने के वक्त हरी झंडी दिखाने का आमंत्रण... संदेश मिलते ही मची खलबली, बिहार के भागलपुर में सोते नगर निगम मेयर को इस तरह जगाया

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 12:37 AM (IST)

    Bhagalpur Bihar News बिहार के भागलपुर में एक मंदिर के सामने बीच सड़क पर पड़ी कुत्ते की लाश उठाने को लेकर पार्षद ने मेयर डिप्टी मेयर को हरी झंडी दिखाने का आमंत्रण दिया है। यह संदेश वार्ड संख्या 16 की पार्षद अमृता राज ने पार्षद एकता मंच के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा। जिसके बाद नगर निगम में खलबली मच गई।

    Hero Image
    Bhagalpur Bihar News: बिहार के भागलपुर में बीच सड़क पर पड़ी कुत्ते की लाश उठाने का आमंत्रण दिया गया है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar News सभी पार्षदों से अनुरोध है रविवार दोपहर डेढ़ बजे वार्ड संख्या 16 की पार्षद अमृता राज द्वारा एक मृत कुत्ते का अंतिम संस्कार मायागंज डंपिंग यार्ड में किया जाएगा। सभी पार्षदगण इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित हैं। मेयर, डिप्टी मेयर एवं स्थायी समिति के सदस्यों से क्षमा चाहते हैं कि इस कार्यक्रम के लिए आपको आमंत्रित नहीं कर पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप सभी सम्माननीय जनों को शिलान्यास एवं उद्घाटन जैसे अवसरों के लिए अवश्य आमंत्रित करूंगी। यदि पार्षद द्वारा मृत कुत्ते को उठाने के समय मेयर हरी झंडी दिखाने आ सकती हैं, तो आमंत्रित हैं। कार्यक्रम का समय दोपहर डेढ़ बजे रखा गया है। स्थान मंदरोजा दुर्गा मंदिर के सामने, जो वार्ड संख्या 16 एवं 19 के बीच मुख्य मार्ग के समीप स्थित है।

    यह संदेश वार्ड संख्या 16 की पार्षद अमृता राज का पार्षद एकता मंच के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा गया। यह मैसेज नगर निगम और उसके अधीन कार्य कर रही सफाई एजेंसी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने वाला था।

    आखिर क्यों भेजा गया यह मैसेज

    वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार यादव ने बताया मंदरोजा दुर्गा मंदिर के समीप एक कुत्ते का बच्चा मर गया था। उसका शव सड़क पर पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी और बताया कि शव से दुर्गंध आने लगी है, जिससे आस-पास रहना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों ने तत्काल शव हटवाने की मांग की।

    इसकी जानकारी हमने नगर निगम के ग्रुप में दी, जिसमें नगर आयुक्त, मेयर, डिप्टी मेयर समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। लेकिन किसी ने न तो जवाब दिया, न ही कोई कार्रवाई हुई। हमें यह विरोधस्वरूप मैसेज ग्रुप में भेजना पड़ा।

    मैसेज भेजे जाने के तुरंत बाद निगम की व्यवस्था सक्रिय हुई और महज दस मिनट के अंदर शव को हटा दिया गया। आगे इन्होंने कहा कि, हम लोग लगातार इस प्रकार की लापरवाही का विरोध करते रहे हैं, लेकिन किसी पर कोई असर नहीं होता। नगर निगम में बिना विरोध के कोई कार्य नहीं होता है।