Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: हरा झंडा लगाने पर भागलपुर में बड़ा बवाल, मारूफचक में दो पक्षों में जमकर मारपीट... आधी रात को मोजाहिदपुर थाना पहुंचे

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:46 AM (IST)

    Bhagalpur News भागलपुर शहर के मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र में हरा झंडा लगाने पर बवाल बढ़ गया। मंगलवार देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। कहासुनी में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस क्रम में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। मारपीट में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है।

    Hero Image
    Bhagalpur News भागलपुर शहर के मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र में मंगलवार देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News भागलपुर शहर के मोजाहिदपुर में मंगलवार को हरे झंडे को लेकर बड़ा बवाल हो गया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया, इसके बाद दोनों पक्ष के लोग आधी रात में थाना पहुंच गए। बताया गया कि मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में हरे झंडे लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद दोनों ओर से जमकर मारपीट शुरू हो गई। मारूफचक इलाके में घटी घटना में सफाई देने के लिए दोनों पक्षों से लोग मोजाहिदपुर थाना पहुंचे। विवाद की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को पकड़कर थाने में रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्रम में गिरफ्तार व्यक्तियों को छुड़ाने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ थाने के बाहर जुट गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला पूरी तरह से नियंत्रण में है और अभी तक किसी भी पक्ष ने औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस स्थिति को शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है और लोगों से संयम बनाए रखने का आग्रह किया है।

    पुलिस ने बताया कि मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र में मंगलवार देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक-दूसरे पर हमले में कई लोग घायल हो गए। मारूफचक में हरे झंडे लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। एक पक्ष यहां सार्वजनिक जगह पर झंडा लगाने से मना कर रहा था। जबकि दूसरा पक्ष जबरन हरा झंडा लगा रहा था। बहस करते-करते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस क्रम में उनके बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के लोग मोजाहिदपुर थाना पहुंचे। यहां पुलिस के सामने अपने-अपने पक्ष में दलील दी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।