Bihar News: भागलपुर सेंट्रल जेल में साबिर मियां की मौत से सनसनी... हत्याकांड में उम्रकैद काट रहा था बंदी, अचानक उठा छाती में दर्द
Bihar News भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारागार में हत्याकांड में उम्रकैद काट रहे बंदी की मौत से सनसनी मच गई। जमुई के रहने वाले कैदी साबिर को अचानक छाती में दर्द उठने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। जमुई जिले के झाझा थानाक्षेत्र स्थित तारा कुरो गांव का रहने वाला 55 वर्षीय साबिर मियां उर्फ लुटनियां के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar News विशेष केंद्रीय कारा, भागलपुर में हत्या के केस में उम्रकैद काट रहे जमुई के बंदी साबिर मियां उर्फ लुटनियां की मौत हो गई। उसे जेल प्रशासन ने अचानक छाती में दर्द की शिकायत पर आनन-फानन में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान वह दम तोड़ दिया। जेल अधीक्षक और चिकित्सकों के मुताबिक साबिर को दिल का दौरा पड़ा था। जेल प्रशासन ने साबिर की पत्नी बीबी शहनाज समेत अन्य सक्षम प्राधिकार को बंदी की मौत की सूचना दे दी।
बंदी की मौत बाद जेल अधीक्षक की सूचना पर डीएम डा. नवल किशोर चौधरी ने जगदीशपुर के अंचलाधिकारी सतीश कुमार को मजिट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त कर दिया। जिनकी निगरानी में बंदी के शव के पंचनामा और पोस्टमार्टम कराते हुए परिजन को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम की बाकायदा वीडियो फोटोग्राफी कराई गई।
साबिर मियां अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गया है। पत्नी बीबी शहनाज ने बताया कि चार बच्चों में तीन पुत्री और एक पुत्र है। बेलहर थानाकांड संख्या 78-1997 उसे सजा सुनाए जाने के बाद पहले बांका जेल फिर भागलपुर जेल में शिफ्ट करा दिया गया था। वह 22 सालों से जेल में सजा काट रहा था।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने डीएम की सूचना पर गठित की न्यायिक जांच
जेल अधीक्षक राजीव कुमार झा ने बंदी की मौत की विधिवत जानकारी जिलाधिकारी को दी। जिसके बाद डीएम डा.नवल किशोर चौधरी ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को बंदी की मौत मामले में न्यायिक जांच कराने के लिए न्यायिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया। उक्त सूचना के आलोक में न्यायिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति न्यायिक जांच के लिए कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।