Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: भाभी जी कान की बाली दीजिए, बदले में ढेर सारा सोना दूंगा... यूं ठग के झांसे में फंसी नवगछिया की महिला

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 01:07 AM (IST)

    Bhagalpur News भागलपुर के सबसे बड़े अस्पताल जेएलएनएमसीएच में इलाज के लिए कतार में खड़ी महिला से ठगों ने सोना देने का झांसा देकर कान की बाली उतरवा ली। नवगछिया के भवानीपुर की रहने वाली महिला ने ठगी की सूचना पुलिस को दी। लेकिन थाना ने कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया।

    Hero Image
    Bhagalpur News: भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में महिला से ठगों ने सोना देने का झांसा देकर कान की बाली उतरवा ली।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के ओपीडी में एक महिला ठगों का शिकार बन गई। जब तक महिला को ठगी का एहसास हुआ, तब तक ठग फरार हो चुके थे। इस घटना के बाद नवगछिया भवानीपुर की रहने वाली महिला ठगों की तलाश में थाने और अस्पताल के चक्कर काट रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने बताया कि वह अपने बेटे जीतन कुमार के साथ इलाज के लिए अस्पताल आई थी। बेटे ने ओपीडी के पंजीयन काउंटर के पास कतार में खड़ा किया था। इसी दौरान दो लोग उसके पास आए और कहा कि उनके पास सोना है, लेकिन कुछ जरूरी काम के चलते वे अस्पताल के बाहर नहीं जा सकते।

    उन्होंने महिला को विश्वास दिलाया कि वे उसे सोना दे सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें उसकी कान की बाली चाहिए। महिला ने उनकी बातों में आकर अपनी कान की बाली दे दी, यह सोचकर कि वे दस मिनट में वापस आकर उसे लौटा देंगे।

    काफी समय बीत जाने के बाद भी ठग वापस नहीं आए। महिला ने उन्हें खोजने की कोशिश की, लेकिन वे अस्पताल के आसपास कहीं नहीं मिले। महिला ने इस घटना की सूचना थाने में दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।

    अस्पताल के गार्ड ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। एक सप्ताह पहले भी ओपीडी में एक महिला के साथ ठगी की गई थी। अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा एजेंसियों के गार्ड तैनात हैं, फिर भी ठगी की घटनाएं जारी हैं।