Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur में लुटेरे आजमा रहे नया दांव... UPI से कराते हैं पैसे ट्रांसफर; राह चलते लूट लेते हैं जन धन

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 03:48 PM (IST)

    Bihar Bhagalpur News बिहार के भागलपुर में बदमाशों ने भोले-भाले सभ्रांत लोगों को लूटने का नया तरीका खोज निकाला है। घर से कार आदि वाहन से निकले पीड़ितों को शातिर दुर्घटना का झांसा दे कर अपना शिकार बना रहे हैं। हद तो यह कि लुटेरे फोन पे गूगल पे पेटीएम आदि यूपीआइ माध्यम से पैसे ट्रांसफर करा लेते हैं।

    Hero Image
    Bihar, Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में बदमाशों ने भोले-भाले सभ्रांत लोगों को लूटने का नया तरीका खोज निकाला है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News यदि आप घर से अकेले कार चलाते हुए निकले हैं तो गाड़ी के डोर को घर से निकलते समय ही लाक कर लें। हो सकता है बाइक सवार बदमाश आपकी रेकी कर रहे हों। वे आपको अपनी सक्रियता वाले खास चौक-चौराहे पर ओवरटेक कर रोक लें। आपसे कहें कि आपकी कार से एक्सीडेंट हुआ है। आपकी कार की डोर झटके से ओपन कर आपको तेज आवाज में गाली-गलौज करते हुए वे आपसे लूटपाट करने लगें। नकदी, सोने की चेन आदि नहीं मिलने पर आपसे यह दबाव बनाने लगे कि आप अपने मोबाइल से रुपये ही ट्रांसफर कर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार रोकने वाले इतने शातिर हैं कि आपको बोलने तक का मौका नहीं देंगे। यदि आपके पास नकदी आदि मिल गए तो वे उन्हें लूट कर चलते बनेंगे। वरना आपसे तेज आवाज में झगड़ा करेंगे। आप साहस बटोर कर थाने जाने की बात कहेंगे तो वह बोलेंगे कि हमें हर्जाना-मुआवजा के रूप में पांच-दस हजार रुपये दे दो, हमें केस नहीं करना। थक-हार कर आपको रुपये देने पड़ेंगे।

    जी हां... भागलपुर के शहरी इलाके में लोहिया पुल, पटल बाबू रोड, अलीगंज, सराय चौक, गोलाघाट चौक, कचहरी रोड, मानिक सरकार रोड, खरमनचक रोड, जेल रोड, विक्रमशिला पुल पहुंच पथ-जीरोमाइल रोड के अलावा बाइपास क्षेत्र में ऐसी सधी वारदात किसी न किसी संभ्रांत व्यक्ति या महिलाओं के साथ अंजाम दिया जा रहा है जो अकेले कार लेकर घर से निकल रहे हैं, या फैमिली मेंबर के साथ कार से घर से बाहर निकल रहे हैं। बाइक सवार बदमाश ऐसे कार चालकों की रेकी करते हैं जिनके पास लूट को अंजाम देते वक्त मोल-तोल लायक रुपये रहने की संभावना रहती है।

    एक्सीडेंट के बहाने भीड़ के बीच भी डटे रहते शातिर

    कार चालक से लूट को अंजाम देने वाले बाइक सवार बदमाशों का तगड़ा गिरोह काम कर रहा है। वे इतने शातिर हैं कि अपने शिकार को रोकने के बाद झटके से जब कार का दरवाजा खोल कार चला रहे शिकार गाली-गलौज करते एक्सीडेंट करने की बात कह इतनी तेजी से लूट को अंजाम देते कि कार चलाने वाले को संभलने तक का मौका नहीं मिल पाता। यदि कार चलाने वाले ने विरोध कर दिया तो उनसे तेज आवाज में गाली-गलौज कर भीड़ इकट्ठा कर यह बोलने लगते कि देखिये एक तो कार से धक्का मार दी। भगवान की कृपा से उनकी जान बची और उनका हाल जानने के बजाय तेजी से कार लेकर भाग रहे थे।

    ऐसे में भीड़ भी उन बदमाशों का समर्थन करने लगती है। नतीजा कार चला रहे व्यक्ति को न चाहते हुए भी समझौते के रूप में उन्हें हर्जाना-मुआवजा के रूप में रुपये देने पड़ते हैं। पुलिस के आने पर केस, कार जब्त होने, कोर्ट से रिलीज जैसी कवायद से सामना करने के विचार आने मात्र से भयभीत निर्दोष कार चलाने वाले को हर्जाना भरने में ही भलाई लगती है। किसी तरह पिंड छुड़ाकर वे हट जाते हैं।

    दो दर्जन प्रोफेसर, इंजीनियर, डाक्टर, वकील हो चुके शिकार

    एक्सीडेंट की बात कह अकेले कार चला कर घर से निकलने वालों को लूट और भयादोहन का शिकार बनाने वाले गिरोह के निशाने पर बीते एक साल में एक दर्जन से अधिक लोग आ चुके हैं। इनमें अधिकांश प्रोफेसर, इंजीनियर, डाक्टर, वकील और कारोबारी शामिल हैं। लूट का शिकार होने वालों में डा. मीना कुमारी, इंजीनियर आरके शर्मा, कारोबारी विनय अग्रवाल, सुमित रंजन, रजनीश मावंडिया, मीरा देवी, अलका प्रिया, प्रोफेसर अनिल कुमार आदि शामिल हैं।

    उनसे गोलाघाट-सराय रोड, अलीगंज रोड, लोहिया पुल, कचहरी रोड में बाइक सवार बदमाश एक्सीडेंट की बात कह जबरन रुपये ऐंठने में कामयाब हो चुके हैं। अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष मनींद्र कुमार सिंह से कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया पुल पर बाइक सवार बदमाशों ने इसी तरह झूठी एक्सीडेंट की बात कह जबरन रुपये वसूल लिए थे। जोगसर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक पर वरीय अधिवक्ता रामकुमार मिश्रा को भी अकेले कार चलाता देख पीछा कर एक्सीडेंट कर भागने की बात कही। वह चौंक गए थे। उन्होंने इन्कार किया तो बदमाश बदतमीजी पर उतर आए थे।

    उस दौरान किसी तरह उन बदमाशों से उनका पिंड छूट पाया था। 24 जुलाई 2024 को अलीगंज ट्रैफिक सिग्नल के पास बाइक सवार बदमाशों ने बूढ़ानाथ आरके लेन निवासी मीरा देवी के गले से चेन झपट ली थी। दो युवकों ने उनके कार का शीशा थपथपा कर नीचे कराया। फिर बोला कार से एक्सीडेंट कर भाग रही हो। उधर से कहा गया कि उनकी कार से किसी को धक्का नहीं लगा है। इस दौरान दोनों युवकों में एक ने मीरा देवी की चेन झपट ली और वहां से चंपत हो गए थे।

    तीन अप्रैल को दवा कारोबारी चुन्नी लाल और पूर्णिया के विद्युत सामग्री के थोक विक्रेता राहुल सादवानी से बदमाशों ने कार रोक लूटपाट की थी। कार में बैठी चुन्नी लाल की पत्नी जया देवी और राहुल सादवानी की पत्नी निशा सादवानी को कार समेत अगवा करने का प्रयास कर सनसनी मचा दी थी।

    comedy show banner
    comedy show banner