Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: शौचालय साफ नहीं करने पर गार्ड के मुंह पर थूका, राड से पिटाई... भागलपुर के अपार्टमेंट में बवाल, पुलिस ने दर्ज की FIR

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 01:00 AM (IST)

    Bihar News बिहार के भागलपुर में एक अपार्टमेंट में तैनात सुरक्षा गार्ड के मुंह पर थूकने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। तिलकामांझी थाना क्षेत्र के श्रीराम अपार्टमेंट में कार्यरत गार्ड जय किशन कुमार पासवान के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जयकिशन ने बताया कि वह इस अपार्टमेंट में पांच साल से काम कर रहा है।

    Hero Image
    Bihar News: भागलपुर में अपार्टमेंट में तैनात गार्ड के मुंह पर थूकने और मारपीट करने का मामला सामने आया है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar News तिलकामांझी थाना क्षेत्र के श्रीराम अपार्टमेंट में कार्य करने वाले गार्ड जय किशन कुमार पासवान के साथ मारपीट हुई। इस मामले में रविवार को गार्ड के बयान पर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है। जयकिशन ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह अपार्टमेंट में पांच साल से काम कर रहा है। 25 अगस्त को मनप्रीत कुमार मेरे पास आया और कहा, फ्लैट संख्या 207 में रहने वाले राकेश बुला रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम मिलने गए तो राकेश छत पर थे। राकेश के साथ उनके सुरक्षा गार्ड उत्तराखंड के उत्तम सिंह, पटियाला पंजाब के मनप्रीत और राकेश का चालक नाथनगर निवासी अजय था। राकेश के हाथ में डंडा, अजय के पास लोहे का राड एवं दोनों अंगरक्षकों के पास राइफल था। राकेश के सामने आते ही उसने कहा, हमने तुमको शौचालय साफ करने के लिए कहा था तुमने क्यों नहीं किया। इतना कहते हुए राकेश के गार्ड ने हमें मारना शुरू कर दिया। ये लोग राइफल से हमें मारने लगे।

    जय किशन ने कहा कि राकेश ने मेरे मुंह पर थूक फेंका। मारपीट के बाद हमें लिफ्ट से नीचे लाया गया और हमें ठंडा पिलाने का प्रयास किया गया। हम मुंह धोने का बहाना बना कर भागने लगे तो एक बार फिर हमें पकड़ कर पीटा गया। पुलिस के पहुंचने पर सभी भाग गए। जिसक बाद में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। जहां इलाजरत होने की वजह से बयान दर्ज नहीं करा सके थे। वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापामारी आरंभ कर दिया गया है। सभी आरोपित फरार हैं।

    कहलगांव से 108 फीट लंबे कांवर के साथ शिवभक्त रवाना

    झारखंड गोड्डा जिला मेहरमा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ी गांव के पांच सौ शिवभक्त रविवार के अहले सुबह कहलगांव में उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान कर जलपात्र में गंगा जल भरकर संकल्प पूजन के बाद 108 फीट लंबी कांवर लेकर बासुकिनाथ धाम में बाबा बासुकिनाथ पर जलार्पण के लिए रवाना हुए। कांवरिया संजय कुमार ने बताया कि वे लोग 2016 से 54 फीट का कांवर लेकर प्रति साल बासुकीनाथ धाम जलार्पण के लिए जा रहे हैं।

    नाथनगर से 32 बड़े कांवर के साथ देवघर रवाना

    कांवरिया संघ नाथनगर रविवार को पूजा अर्चना कर बाबा मानसकामना नाथ मंदिर के प्रांगण से 32 बड़े कांवड़ के साथ देवघर के लिए रवाना हुआ। पूरे प्रखंड से लगभग 5000 कांवरिया इस जत्थे में शामिल रहते हैं। यह लोग बाबा अजगैवीनाथ धाम से जल भरकर बाबा बैजनाथ धाम में जल अर्पण करेंगे। उसके बाद बाबा बासुकीनाथ में जल अर्पण करेंगे। कांवरिया संघ के सरदार अशोक यादव ने बताया कि वर्ष 1916 से इस परंपरा की शुरुआत की गई। जो अब तक जारी है। इस यात्रा में सात दिन लग जाते हैं।