Bihar: दोस्त के जन्मदिन के लिए मां के लाखों के जेवर बेच डाले, 100 ग्राम सोना और 90 ग्राम चांदी के गहने
Bihar News दोस्त के जन्मदिन के लिए मां के लाखों के जेवर लाकर से चुराकर युवक ने बेच डाले। इस मामले में युवक की मां की शिकायत पर जेवरात खरीदने वाले पर केस दर्ज किया गया है। शहर के एसएम कालेज रोड में रहने वाली महिला ने बताया कि बेटे को बहला-फुसलाकर ठगी को अंजाम दिया गया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar News बिहार के भागलपुर में दोस्त के जन्मदिन के लिए युवक द्वारा अपनी मां के सारे जेवर बेचने का मामला प्रकाश में आया है। घटना एसएम कालेज रोड स्थित यतिंद्र मोहन सरकार लेन की है। पीडि़त महिला ने अपने बेटे के दोस्त और उसके माता-पिता पर बहला-फुसलाकर ठगी करने का आरोप लगाते हुए बरारी थाना में केस दर्ज कराया है।
घर में लाकर में जेवरात नहीं देख विद्या देवी सन्न रह गई। उसने घर के सदस्यों से पूछताछ की। जब सख्ती से बेटे इष्टदेव से पूछताछ की तो उसने सारी बातें बता दी। इष्टदेव ने कहा कि अपने भीखनपुर निवासी दोस्त उत्कर्ष के जन्मदिन के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। उसने लाकर में जेवर देखे थे। ये बातें उसने अपने दोस्त पीयूष को बताया।
पीयूष ने बताया कि उसके पापा जेवरात खरीद-बिक्री की काम करते हैं। उनकी दुकान है। यदि वह जेवरात देता है तो वह पैसे की व्यवस्था करा देगा। इष्टदेव ने मां के सारे जेवरात पालीथीन में रखकर पीयूष को दे दिया। वह कुछ देर में घर से 20 हजार रुपये लाकर इष्टदेव को दे दिया। फिर बाइपास ढाबा जाकर सबने खाना खाया। शेष राशि वह व्यक्तिगत खर्च कर दिया था।
अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना की बाबत विद्या कुमारी ने बरारी थाने में केस दर्ज कराते हुए आनंद सोनी, उसकी पत्नी, बेटे समेत अन्य को आरोपित बनाया है। पुलिस पदाधिकारियों को विद्या ने जानकारी दी है कि उसके पुत्र इष्टदेव को बहला-फुसला कर घर की आलमारी के लाकर में रखे सारे सोने-चांदी के जेवर ठग कर आनंद सोनी और उसकी पत्नी ने ले लिया।
सौ ग्राम सोने और 90 ग्राम चांदी के थे जेवरात
विद्या कुमारी ने पुलिस को जानकारी दी है कि छह जोड़ी सोने की चूड़ी, एक नेकलेस, नौ सोने की अंगूठी, एक पीस मोती जड़ी सोने की अंगूठी, मानिक जड़ित सोने की अंगूठी, चार सोने की बाली, एक जोड़ा सोने की कर्णफूल, चार जोड़ा सोने की बाली, 12 सोने का बेसर, झुमका, नथ, चेन तथा चांदी के पायल, कमरधनी, घुंघरू, मठिया, पोला आदि लाकर से गायब हैं।। सोने के जेवरात सौ ग्राम से अधिक के बने थे। जबकि चांदी के जेवरात 90 ग्राम से अधिक के थे। जिसे आनंद सोनी, उसकी पत्नी ने अपने बेटे पियूष समेत अन्य की मदद से उसके बेटे को झांसा में लेकर ठग लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।