Bihar: आंख बंद और डिब्बा गायब... कागज के बंडल को बैंक में बना दिया एक लाख, दिन-दहाड़े किसान का 21 हजार ले उड़ा शातिर
Bihar News भागलपुर में यूको बैंक लोदीपुर ब्रांच में एक शातिर ने कागज के बंडल को एक लाख बता कर किसान का 21 हजार उड़ा लिया। लोदीपुर थानाक्षेत्र के विशनपुर जिच्छो निवासी सरयुग यादव यूको बैंक परिसर में ही ठगी का शिकार हो गया। छानबीन में जुटी पुलिस के अनुसार लखीसराय के इस गिरोह के कई सदस्य लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुके हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar News भागलपुर में नोट के आकार के कागज के बंडल को पीले कपड़े में लपेट एक लाख रुपये बता ठगों ने लोदीपुर थानाक्षेत्र के विशनपुर जिच्छो निवासी सरयुग यादव से 21 हजार रुपये का चूना लगा देने का मामला प्रकाश में आया है। सरयुग पांच सितंबर 2025 को यूको बैंक की लोदीपुर शाखा में 21 हजार रुपये जमा करने गया था।
काउंटर पर फार्म लेते समय पहले से मौजूद एक युवक ने फार्म भर देने की बात कह सरयुग को पीले रंग के कपड़े में लपेटे एक लाख रुपये का नोट होने की बात कह थमा दिया। वह फार्म भरते समय सरयुग से 21 हजार रुपये ले लिया। उस दौरान काउंटर के पास से बाथरूम जाने की बात कह तेजी से निकला। उस दौरान सरयुग उस युवक का एक लाख रुपये वाला पीले रंग के कपड़े वाला बंडल थामे रहा।
उधर बाथरूम गया युवक काफी देर बाद भी नहीं लौटा तो सरयुग ने पीले रंग वाली पोटली खोली तो उसमें रुपये के बदले नोट के आकार के कटे सफेद कागज के बंडल थे। सरयुग समझ गया कि उसे ठगी का शिकार बना लिया गया है। घटना की बाबत किसान ने लोदीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामल की छानबीन कर रही है।
लखीसराय का गैंग है सक्रिय, चंद माह में ठगी की कई वारदात
नोट के आकार के कागज के बंडल को कपड़े में लपेट दो लाख रुपये का नोट बता उसका झांसा दे बैंक से पैसे निकालने या जमा कराने आने वाले ग्राहकों को ठगी का शिकार बनाने वाला गिरोह लखीसराय का बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लखीसराय के इस गिरोह के कई सदस्य टीम बनाकर विभिन्न जिलों में लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुके हैं।
भागलपुर में ऐसी कई ठगी को अंजाम दे चुके हैं बंडलबाज
- 13 फरवरी 2025 को जोगसर थानाक्षेत्र निवासी कपिल सिन्हा को दो लाख रुपये का कागज का बंडल थमा 50 हजार रुपये की ठगी।
- नौ नवंबर 2024 को जोगसर थानाक्षेत्र के कंबाइंड बिल्डिंग के समीप आदमपुर के किशोर आनंद से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। किशोर आनंद को कागज के बंडल को दो लाख रुपये बता दो की संख्या में पहुंचे शातिर ने 50 हजार रुपये झटक लिए।
- 30 अगस्त 2024 को तिलकामांझी थानाक्षेत्र के जवारीपुर स्थित स्टेट बैंक की शाखा के समीप खगड़िया जिले के परबत्ता निवासी रवि कुमार को दो लाख रुपये के कागज के नोट साइज वाले कागज के बंडल थमा 60 हजार रुपये की चपत लगा भाग निकले।
- 20 अगस्त 2024 को बरहपुरा निवासी किशोर को तिलकामांझी में दो लाख रुपये का कागज का बंडल थमा 60 हजार रुपये दो ठग लेकर फरार हो गए।
- छह जनवरी 2023 को नगर निगम के कामगार मुहम्मद जिम्मी को दो लाख रुपये के नोट जैसा कागज का बंडल कचहरी चौक के समीप थमा उसके 12 हजार रुपये ठग लिए। तब जिम्मी रुपये निकाल कर लौट रहा था।
- 29 अप्रैल 2022 को कागज के बंडल को नोटों की गड्डी बता तिलकामांझी चौक के आटो स्टैंड के समीप दिखाया और रानी देवी नामक महिला से सोने की चेन उतरवा ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।