Bihar: चाय वाला को भी नहीं बख्शा, रोज पीने आता था चाय, दुकानदार से बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 30000 ठगे
Bihar News बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग ने चाय दुकानदार से 30 हजार रुपये की ठगी कर ली। यह ठग आम ग्राहकों की तरह रोज चाय दुकान पर आता था। इस क्रम में दुकानदार से मेलजोल बढ़ाकर उसका विश्वासी बन गया। बैंक में नौकरी दिलाने के लिए चाय दुकानदार को इंटरव्यू के लिए सबौर बुलाने पर ठगी का भांडा फूटा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar News भागलपुर के बरारी थानाक्षेत्र के एसएम कॉलेज रोड मंदिर चौराहे के समीप चाय की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार से बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपये की ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त चाय की दुकान पर रोज आम ग्राहकों की तरह चाय पीने आने वालों में वह ठग भी शामिल था। जिसने मिलनसार स्वभाव और बातचीत के अपने सरल अंदाज से रामू को प्रभावित कर दिया था।
चाय पीने के दौरान ही उसे बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा दे उससे 30 हजार रुपये ले लिए। उसे बैंक की चतुर्थ वर्गीय नौकरी देने के लिए इंटरव्यू के लिए सबौर बुला भी लिया। जिस पते पर उसे ठग ने बुलाया था वहां पहुंचने के बाद रामू को कोई मिला ही नहीं। तभी वह समझ गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है। उसने मामले में बरारी थाने में घटना की शिकायत करने की बात कही है।
छात्रा को आनलाइन ठगी का बनाया शिकार
भागलपुर के एसएम काॅलेज रोड स्थित एक लॉज में रहने वाली लखीसराय निवासी छात्रा स्वाति कुमारी से 11 हजार पांच सौ रुपये की साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। वह ऑनलाइन कपड़े और क्रीम का आर्डर की थी। उसी दौरान वह ठगी की शिकार हो गई। छात्रा ने ठगी की बाबत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।
बच्चा चोरी करने वाला गिरफ्तार
भागलपुर रेलवे स्टेशन चौक के समीप कोतवाली पुलिस ने बच्चा चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार देर रात स्टेशन परिसर से बाहर निकलने वाले यात्रियों की शिकायत पर स्टेशन चौक पर मौजूद कोतवाली पुलिस के गश्ती दल ने बच्चा चोर को पकड़ा है। गश्ती दल उसे कोतवाली थाना लेकर आई है, जहां बच्चा चोर से पुलिस की पूछताछ चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।