Bihar Govt News: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई कि मौज-मस्ती, एकाएक जांचने पहुंच गए DM, SSP और DDC; आप भी जानिए क्या-क्या हुआ?
Bihar News सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन की औचक जांच करने डीएम एसएसपी और डीडीसी पहुंच गए। इस दौरान अधिकारियों ने बच्चों से पूछा कि बड़े होकर क्या बनोगे। गोराडीह के 26 स्कूलों की जांच के क्रम में कई जगहों पर डीएम एसएसपी और डीडीसी निरीक्षण करने पहुंचे। मुख्यालय के निर्देश पर तीन डीपीओ एक एपीओ और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की टीम बनाई गई थी।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar News राज्य मुख्यालय के निर्देश पर गोराडीह प्रखंड के 26 स्कूलों का बुधवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जिला पदाधिकारी डा़ नवल किशोर चौधरी, एसएससी हृदयकांत, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह के अलावा जिला शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मध्य विद्यालय अगरपुर के बच्चों से बातचीत की।
तीनों पदाधिकारी ने बच्चों से स्कूल की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। साथ ही उनसे पूछा बड़े होकर क्या बनोगे। एक बच्चे ने कहा कि आपकी तरह अधिकारी तो वही अन्यों ने कहा डाक्टर, इंजीनियर और आइएएस बनना है। इस दौरान बच्चों से प्रस्तावना, राष्ट्रगान सहित कई चीजों के बारे में जानकारी ली गई। बच्चों ने उसका जवाब दिया। इसके अलावा उत्क्रमित उच्च विद्यालय गरहोतीया सहित और का भी निरीक्षण किया।
डीपीओ बबीता कुमारी ने बताया कि स्कूलों की जांच में कई जगह बहुत अच्छी व्यवस्था देखने को मिली है। कई जगहों पर गड़बड़ियां पाई गईं हैं। उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल निरीक्षण में मुख्य रूप से बच्चों के समय पर स्कूल आने, स्कूल ड्रेस, समय पर अटेंडेंस, एमडीएम, स्कूलों की भौतिक संरचना सहित अन्य चीजों की जांच की गई है।
स्कूल निरीक्षण में सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा जो टैब मुहैया कराया गया है उसका उपयोग सुनिश्चित करें। इसके अलावा विभाग से जो निर्देश दिया गया है कि पूरे दिन के तीन अलग-अलग समय की तस्वीर चेतना सत्र से लेकर स्कूल खत्म होने तक, साथ ही एमडीएम खाने के वक्त यह हर दिन भेजना सुनिश्चित करें। डीपीओ बबीता कुमारी ने बताया कि सभी पदाधिकारी अपनी-अपनी जांच रिपोर्ट देंगे। इसे ई शिक्षा कोष पर भी अपलोड किया जाएगा। साथ ही जांच की समग्र रूप से कार्रवाई की रिपोर्ट जारी की जाएगी।
मुख्यालय ने चार पंचायतों में जांच का दिया था निर्देश
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोराडीह प्रखंड की चार पंचायतों के 26 स्कूलों के निरीक्षण का निर्देश दिया था। उसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निरीक्षण के लिए पांच सदस्य टीम बनाई गई थी। इसमें डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार सुमन, डीपीओ योजना एवं लेखा पवन कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रुस्तम अली और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गोराडीह शामिल थे। स्कूल निरीक्षण में अगरपुर पंचायत, अगरपुर माछीपुर पंचायत, खुटहा पंचायत मोहनपुर पंचायत के स्कूल शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।