Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: सरेआम पिस्टल लहराकर बनाया वीडियो... भागलपुर में तीन पिस्टल के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार; पुलिस ने उतारा 'वायरल' वाला नशा

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 12:53 AM (IST)

    Bihar News सरेआम पिस्टल लहराकर वीडियो बनाने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन पिस्टल और छह लीटर शराब भी बरामद किया गया है। गोराडीह थाने की पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियों में एक शातिर निकला जो पूर्व में कई बार जेल जा चुका है।

    Hero Image
    Bihar News: सरेआम पिस्टल लहराकर वीडियो बनाने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    संवाद सहयोगी, भागलपुर। Bihar News भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र के विनरौध गांव से छापेमारी कर पुलिस ने तीन पिस्टल और छह लीटर से अधिक देसी शराब के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दबोचे गए एक अपराधी पर कई संगीन मामले कई अलग-अलग थाने में दर्ज हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई वायरल वीडियो के आधार पर देर शाम को किया है। हालांकि मामले से संबंधित किसी भी वीडियो की सत्यता की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार बदमाशों में वांछित अपराधी परदेसी तांती के साथ अशोक तांती के पुत्र अमन तांती और तुलसी तांती के साथ सरयुग शाह के पुत्र मोनु शाह शामिल हैं। बताया गया कि एक आरोपित के घर पर जन्माष्टमी के अवसर पर सभी बदमाशों ने सरेआम हाथ में पिस्टल लेकर डांस किया। जिसका वीडियो वायरल हुआ।

    पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पहले मोनू को गिरफ्तार किया। फिर उसकी निशानदेही पर तुलसी और अमन को उठाया। इसके बाद पुलिस परदेसी तांती के घर पर पहुंची। वहां छापेमारी के क्रम में पुलिस को तीन पिस्टल मिले। मौके पर देसी शराब भी बनाई जा रही थी। पुलिस ने वहां से देसी शराब बनाने के उपकरण और 6 लीटर से अधिक देसी शराब भी जब्त किया है।

    परदेसी तांती पूर्व में कई बार लूट, रंगदारी, मारपीट आदि मामले में जेल जा चुका है। गोराडीह थाना सहित अन्य थाने में उसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह वांछित अपराधी है, मामले में पुलिस ने अभी कुछ भी बताने से इनकार किया है।