Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar New Airport: खुशखबरी! इस जिले में बनेगा शानदार हवाई अड्डा, 475 एकड़ जमीन की हुई समीक्षा

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 03:06 PM (IST)

    बिहार के भागलपुर जिले में शानदार एयरपोर्ट बनाया जाना है। इसके लिए जिला प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। 475 एकड़ जमीन की समीक्षा की गई है। गोराडीह में जमीन की खोज की गई है। जिला अधिकारी ने जमीन की पैमाइश करवाने तथा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं।

    Hero Image
    खुशखबरी! इस जिले में बनेगा शानदार हवाई अड्डा, 475 एकड़ जमीन की हुई समीक्षा

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur Airport जल्द ही एक बड़ा हवाई अड्डा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को अपर समाहर्त्ता अजय कुमार सिंह एवं अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ गोराडीह में चिह्नित 475 एकड़ जमीन का अवलोकन किया और जमीन की स्थिति की समीक्षा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने चिह्नित जमीन की पैमाइश करवाने तथा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। सिविल विमानन निदेशालय पटना के निदेशक संचालन निशीथ वर्मा ने हवाई अड्डा के विकास के लिए भूमि चिह्नित करने के लिए कहा है, ताकि नए हवाई अड्डा के निर्माण के लिए विचार किया जा सके।

    निदेशालय ने जिला अधिकारी को लिखा पत्र

    इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र आया है। निदेशालय ने पांच फरवरी 2024 को पत्र द्वारा भागलपुर जिला में हवाई अड्डा के विकास के लिए आपसे 475 एकड़ भूमि चिह्नित करने का अनुरोध किया था। भूमि उपलब्धता प्रतिवेदन उपलब्ध कराए जाने के उपरान्त भागलपुर में नए हवाई अड्डा के निर्माण के लिए विचार किया जाएगा।

    इसके बाद से जिलाधिकारी ने हवाई अड्डा की जमीन की खोज के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया। अपर समाहर्ता (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित कमेटी में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता के साथ-साथ जगदीशपुर व गोराडीह के अंचलाधिकारी को रखा गया है।

    कमेटी ने गोराडीह में जमीन की खोज की है। अपर समाहर्ता जमीन से संबंधित पूरी जानकारी तैयार करेंगे और इसके बाद सिविल विमानन निदेशालय पटना को भेजा जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Lalu Yadav को लगने वाला है एक और झटका? इस पूर्व सांसद ने Tejashwi की यात्रा से बनाई दूरी; BJP लगा सकती है दांव

    ये भी पढ़ें- NDA की टेंशन बढ़ा सकती है ये Lok Sabha सीट, BJP नेताओं ने ऊपर तक पहुंचा दी अपनी बात; इरादा एकदम क्लियर