बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 : अगर आपको कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं है तो भी आपको देना होगा वोट
बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 नगर निकाय चुनाव में नोटा का विकल्प नहीं मतदाता को अपना मत देना ही होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया निर्देश। एक ईवीएम में अधिकतम 16 प्रत्याशियों का नाम होगा दर्ज।

संवाद सूत्र, मधेपुरा। बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 : नगर निकाय चुनाव में इस बार नोटा का विकल्प नहीं होगा। लिहाजा मतदाताओं को अपने मतों का इस्तेमाल करना ही होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बावत गाइडलाइन जारी किया है। इसके साथ ही कहा गया है कि नगर निकाय चुनाव में राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह और नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। नगर निकाय के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व पार्षद के लिए अलग-अलग ईवीएम का प्रयोेग किया जाएगा। चुनाव एमटू माडल के ईवीएम से कराया जाएगा। एक मतदान दल में पीठासीन पदाधिकारी तथा मतदान अधिकारी समेत छह सदस्य होंगे।
मतदान केंद्र के बाहर पीठासीन पदाधिकारी मतदान केंद्र के नाम, मतदान केंद्र संख्या तथा मतदान केंद्र से संबंधित मतदाता सूची निर्वाचन करने वाले प्रत्याशी व आवंटित निर्वाचक प्रतीक की सूची प्रर्दशित करेंगे। बता दें कि विधानसभा या लोकसभा निर्वाचन के लिए हुए मतदान में ईवीएम में प्रत्याशी के नाम के सामने चुनाव चिन्ह होता है, जहां मतदाता बटन दबाते हैं। इसमें एक नोटा का बटन भी रहता है। इसका उपयोग वैसे मतदाता करते हैं, जिन्हें कोई प्रत्याशी पसंद न हो। लेकिन नगर चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा लगाई जाने वाली ईवीएम में नोटा नहीं होगा। ईवीएम में सिर्फ प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह रहेगा। इससे मतदाता जो वोट देने आएंगे, वे किसी न किसी उम्मीदवार के नाम के आगे बटन दबाकर वोट देंगे। यद्यपि अभी प्रशासन की ओर से जिले में मतदाता जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है। इसके चलते अब भी मतदाताओं के बीच ईवीएम से मतदान करने को लेकर कई तरह का भ्रम है। कई लोग यह सोच रहे थे कि ईवीएम में नोटा का भी बटन होगा। लेकिन निर्वाचन आयोग ने यह सुविधा इस बार ईवीएम में मतदाताओं के लिए नहीं दी है।
छह नगर निकाय चुनाव के लिए मंगाया गया है 689 इवीएम
नगर निकाय चुनाव के नोडल पदाधिकारी मनोहर कुमार साहू ने बताया कि जिले के छह नगर निकायोंं में दो चरणों में होने वाले मतदान को लेकर मधुवनी से एमटू माडल का 689 बैलेट यूनिट व 722 कंट्रोल यूनिट मंगाया गया है। एक ईवीएम में 16 प्रत्याशियों के नाम तथा चुनाव चिन्ह अंकित होगा। चूंकि उदाकिशुनगंज नगर परिषद में मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद पद पर 16 से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। लिहाजा वहां दोनों पदों के लिए दो-दो ईवीएम लगाए जाएंगे। जबकि बांकी पांच नगर निकायों में सभी पदों के लिए एक-एक ईवीएम लगाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।